लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने अग्निशमन विभाग में फायरमैन और कारागार विभाग में जेल वार्डर के लिए मांगे गए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. मंगलवार को खत्म हो रही अंतिम तारीख अब 24 फरवरी कर दी गई है.
अग्निशमन और कारागार विभाग में भर्ती के आवेदन की तारीख बढ़ी - up firebrigade
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अग्निशमन और कारागार विभाग में ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. मंगलवार को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख थी जिसे बढ़ाकर 24 फरवरी कर दिया गया है.
up police
बता दें कि बोर्ड ने बीते 3 दिसंबर 2018 को मांगे गए ऑनलाइन आवेदन में अंतिम तारीख 19 फरवरी निर्धारित की थी, लेकिन दोनों ही भर्तियों में तकनीकी खामियों के चलते आवेदन कर्ताओं को दिक्कतें आ रही थी. लिहाजा भर्ती बोर्ड ने अंतिम तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया है और अब फायरमैन व जेल वार्डर में ऑनलाइन आवेदन की तारीख 24 फरवरी कर दी गई है.