लखनऊ: कोरोना महामारी से निपटने में योगी सरकार की रणनीति ने देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. यूपी में कोरोना के कारण मौतों की संख्या राष्ट्रीय औसत से काफी कम है और रिकवरी रेट 97 फीसदी है. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित छह लोगों की मौत हुई है और 321 नए मामले सामने आए हैं. वही 345 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 7 हजार 177 मामले एक्टिव हैं. अब तक कोरोना से प्रदेशभर में 8 हजार 597 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं 58 हजार 1509 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
राजधानी की स्थिति
लखनऊ में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में दो लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 74 लोगों ने 24 घंटे में कोरोना संक्रमण को मात दी है. फिलहाल लखनऊ में 1845 मामले एक्टिव हैं. लखनऊ में कोरोना से अब तक कुल 1159 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 77 हजार 983 कोरोना संक्रमित मरीज से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
डेढ़ लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन