लखनऊ:राजधानी के दो प्रमुख बस स्टेशनों आलमबाग बस स्टेशन और कैसरबाग बस स्टेशन के बाहर बसों से लगने वाले जाम और बस स्टेशन परिसर के अंदर ठहराव के लिए निर्धारित समय से ज्यादा बसों के रोके जाने पर अब तक लाखों का जुर्माना वसूला जा चुका है. आलमबाग बस स्टेशन के अधिकारियों ने जहां 10 माह में एक लाख से ऊपर का जुर्माना वसूला तो वहीं बस स्टेशन परिसर के अंदर ज्यादा देर तक बसों के रोकने पर अब तक कई हजार का जुर्माना वसूल किया गया है. आलमबाग बस स्टेशन पर पान मसाला खाकर गंदगी फैलाने वालों पर भी कई हजार का जुर्माना लगाया जा चुका है.
बस स्टेशनों पर हुई लाखों के जुर्माने की वसूली
- आलमबाग बस स्टेशन पर गंदगी न फैले इसके लिए यहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
- वहीं कैसरबाग बस स्टेशन पर भी साफ-सफाई को लेकर अधिकारी चौकन्ने रहने लगे हैं.
- जिसके चलते आलमबाग बस स्टेशन के बाहर बसों की वजह से लगने वाले जाम के चलते चालकों से एक लाख से ऊपर का जुर्माना वसूल किया गया.
- वहीं बस स्टेशन परिसर में किसी भी तरह के धूम्रपान करने पर यात्रियों से करीब 70000 रुपये का जुर्माना अब तक वसूला जा चुका है.
धूम्रपान पर लगने वाले जुर्माने से वाले वसूल की गई धनराशि सफाई के खाते में भेजी जाती है, जिससे बस स्टेशन साफ सुथरा रहे.