उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Mar 18, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 10:18 AM IST

ETV Bharat / state

CAA हिंसा: 13 हिंसक प्रदर्शनकारियों को जारी की गयी आरसी

यूपी की राजधानी लखनऊ में नागरकिता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वाले के खिलाफ वसूली के आदेश जारी किए गए हैं. 13 उपद्रवियों के खिलाफ राजस्व कोर्ट ने आदेश जारी किया है.

13 हिंसक प्रदर्शनकारियों को आरसी जारी
13 हिंसक प्रदर्शनकारियों को आरसी जारी

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी करने वालों के खिलाफ वसूली के आदेश जारी किए गए हैं. 13 उपद्रवियों के खिलाफ राजस्व कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है. राजधानी के थाना हसनगंज क्षेत्र में 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में काफी हिंसक प्रदर्शन और आगजनी हुई थी.

13 हिंसक प्रदर्शनकारियों को आरसी जारी

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि आरसी जारी करके तहसील को भेजा गया है. इसके बाद नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस आरोपियों को भेजा जाएगा. आरोपियों द्वारा भरपाई न करने पर उनकी संपत्ति को कुर्की कर नीलामी शुरु की जाएगी.

पुलिस ने मौके से जुटाई गई फोटो, वीडियोग्राफी और व्हाट्सएप इमेज के आधार पर अंतिम तौर पर 13 उपद्रवियों से नुकसान की रिकवरी के लिए चिन्हित किया गया, जिसमें 21 लाख 76 हजार की संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: मेट्रो स्टेशनों पर कोरोना से बचाव की नहीं व्यवस्था, अनाउंसमेंट से चल रहा काम

Last Updated : Mar 18, 2020, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details