लखनऊ: कोरोनो संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन का पालन न करनेवालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है. साथ ही लॉकडाउन में ट्रैफिक नियमों का पालन न करनेवालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है. लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस बीच 69,381 ई चालान काटे हैं, जिसके तहत 6,82,97,500 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है.
लखनऊ: ट्रैफिक पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 6 करोड़ से अधिक के चालान काटे
यूपी की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन न करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 69,381 ई चालान काटे, जिसमें 6 करोड़ से अधिक का शमन शुल्क वसूला गया.
लॉकडाउन के विभिन्न चरणों के अनुसार अगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की बात करें तो 23 मार्च से 14 अप्रैल पहले लॉकडाउन के दौरान 32,705 ई चालान काटे गए. इसके तहत 3,24,16,100 शमन शुल्क वसूला गया. तो वहीं 15 अप्रैल से 3 मई दूसरे लॉकडाउन के दौरान 23, 408 ई चालान काटे गए, जिसके तहत 2,48,50,300 रुपयों का शमन शुल्क वसूला गया. तीसरे लॉक डाउन में 4 मई से लेकर अब तक तक कुल 13,268 ई चालान काटे गए जिसके तहत 1,10,31,100 रुपयों का शमन शुल्क वसूला गया है.
डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिेए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस सक्रिय रही. लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें 6 करोड़ रुपये से भी अधिक का शमन शुल्क वसूला गया.