लखनऊ : यूपी में वैक्सीन का संकट दूर होते ही टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ लिया है. प्रदेश के कई ब्लॉकों में क्लस्टर जोन बनाकर मौके पर ही पंजीकरण किया गया और टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई. मंगलवार को यूपी में एक दिन में रिकॉर्ड 10 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज छह लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं 21 जून से हेल्थ टीम द्वारा सात लाख से साढ़े आठ लाख तक रोज डोज लगाना शुरू किया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक सोमवार का आंकड़ा देर रात तक अपडेट हुआ. इसमें एक दिन में 10 लाख 3 हजार 425 डोज लगाई गई. यह अब तक का एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड है. इससे पहले 24 जून को 8 लाख 63 हजार लोगों को टीका लगा था. वहीं बुधवार को पांच बजे तक छह लाख 27 हजार 988 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है.
6 हजार 181 केंद्रों पर लगा टीका
यूपी में एक जुलाई से महाभियान चलना था. इसमें रोज 10 लाख टीका लगना था. इसके लिए प्रदेश में करीब 10 हजार साइट बनाई गयी थीं. वैक्सीन संकट के चलते बीच में चार हजार के करीब ही केंद्रों पर टीका लगाया गया. मंगलवार को 7,319 केंद्रों पर टीका लगा. साथ ही कैंप भी लगे. बुधवार को 6 हाजर 182 केंद्रों पर टीका लगा. इस दौरान कई केंद्रों पर हंगामा भी हुआ.
यूपी में अब तक साढ़े तीन करोड़ को डोज़