उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग ने 20 दिन में बस और ट्रकों से वसूले 5 लाख, बनाया रिकॉर्ड - 20 lakh revenue from trucks and buses

लखनऊ परिवहन विभाग ने 20 दिन में ओवरलोड ट्रकों के साथ ही डग्गामार बसों पर कार्रवाई करते हुए पांच लाख रुपए राजस्व वसूल किया है.

लखनऊ परिवहन विभाग
लखनऊ परिवहन विभाग

By

Published : Sep 25, 2022, 10:28 PM IST

लखनऊ: साक्षात यमराज के रूप में सड़कों पर दौड़ रहे अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ लगातार परिवहन विभाग के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं. कार्रवाई के दौरान ओवरलोड ट्रकों के साथ ही डग्गामार बसों को पकड़कर बंद करने और चालान की कार्रवाई हो रही है. इससे विभाग को राजस्व का काफी फायदा हो रहा है.

आलम ये है कि 20 दिनों के इस अभियान में परिवहन विभाग ने राजस्व वसूली के मामले में रिकॉर्ड बना डाला है. पांच लाख रुपए से ज्यादा की राजस्व वसूली(20 lakh revenue from trucks and buses) इतने ही दिनों में हो गई है. लखनऊ मंडल में एक से 20 सितंबर तक चलाए गए चेकिंग अभियान में 1898 बस और ट्रकों पर कार्रवाई की गई. प्रदेश भर में अवैध बसों और ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान की कार्रवाई में परिवहन विभाग मालामाल हो रहा है. अवैध बस और ट्रकों के पकड़े जाने से यात्रियों का सफर सुरक्षित हो रहा है. ओवरलोड ट्रकों से होने वाले सड़क हादसों में कमी आ रही है. उप परिवहन आयुक्त (लखनऊ परिक्षेत्र) निर्मल प्रसाद का कहना है कि 20 दिनों में कुल 498 बसों पर चालान की कार्रवाई करते हुए 156 बसें जब्त की गई. वहीं कुल 1400 ट्रकों का चालान करते हुए 436 ट्रक विभिन्न थानों में बंद किए गए.

यह भी पढे़ं:जेब ही नहीं गरीबों का निवाला भी छीन रहा है परिवहन विभाग का जुर्माना



ओटीएस से छूट पाने को कल भर का समय:एक अप्रैल 2020 से पहले के व्यवसायिक वाहनों के बकाए टैक्स पर लगे जुर्माने से छूट पाने की अंतिम तारीख 26 सितंबर है. परिवहन विभाग की ओटीएस योजना के तहत रविवार को 70 वाहन मालिकों ने आरटीओ कार्यालय में छूट पाने के लिए आवेदन किया. एआरटीओ प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरटीओ कार्यालय में सोमवार तक आवेदन स्वीकार होंगे.

यह भी पढे़ं:अफसरों व कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा परिवहन निगम...पढ़िए पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details