उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलकल विभाग में ऑनलाइन टैक्स वसूली में रिकॉर्ड बढ़ोतरी - लखनऊ में जलकल विभाग

जलकल विभाग में अभी तक काउंटर पर ही शुल्क जमा किया जाता था. पिछले साल से जलकल विभाग ने ऑनलाइन टैक्स जमा करने के लिए व्यवस्था शुरू की. जिसके बाद से शुल्क जमा करने में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

lucknow
जलकल विभाग

By

Published : Feb 10, 2021, 6:41 PM IST

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को राजधानी के जलकल विभाग में साकार होता दिख रहा है. पिछले साल जहां 4 हजार 870 लोगों ने ऑनलाइन जलकल का टैक्स जमा किया था. वहीं 31 जनवरी 2021 तक 38 हजार 808 लोगों ने ऑनलाइन शुल्क जमा किया. जो पिछले साल की तुलना में कई गुना अधिक है. निश्चित रूप से इसका फायदा लखनऊ की जनता के साथ-साथ जलकल विभाग को भी हो रहा है.

ऑनलाइन भुगतान से टैक्स वसूली में बढ़ोतरी
बकायेदारों के भुगतान में बढ़ोतरीपिछले साल जहां 4 हजार 870 लोगों ने ऑनलाइन बकाया शुल्क जमा किया था. वहीं 30 जनवरी 2021 तक 38 हजार 808 लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट से अपने शुल्क का भुगतान किया. जो पिछले साल की तुलना में कई गुना अधिक है. जलकल के अधिशासी अभियंता का कहना है कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री का जो डिजिटल इंडिया का सपना है, उसे जलकल विभाग पूरा करने का प्रयास कर रहा है. यही कारण है कि लोगों से डिजिटल पेमेंट करने की बात भी की जा रही है. इसके लिए जल कल विभाग भी तैयारियां कर रहा है.
जलकल विभाग

4 लाख 32 हजार संपत्तियां ऑनलाइन रजिस्टर्ड
जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह का कहना है कि राजधानी लखनऊ में वैसे तो 5 लाख 35 हजार कुल संपत्तियां हैं. जिसमें से 4 लाख 32 हजार संपत्तियों को जलकल विभाग ने ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर लिया है. इसके साथ ही इन संपत्तियों से वॉटर टैक्स और सीवरेज टैक्स वसूला जा रहा है.

ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था से जलकल विभाग का फायदा
जलकल विभाग में अभी तक काउंटर पर ही शुल्क जमा किया जाता था. पिछले साल से जलकल विभाग ने ऑनलाइन टैक्स जमा करने के लिए व्यवस्था शुरू की. जिसके बाद से शुल्क जमा करने में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. निश्चित रूप से इससे जलकल विभाग को फायदा भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details