उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएड 2021-23 में दाखिले के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, 5.91 लाख ने भरे फॉर्म

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च को पूरी हो गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार 5,91,252 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वर्ष 2020 में 5,50,000 आवेदन आए थे.

बीएड 2021-23 में दाखिले.
बीएड 2021-23 में दाखिले.

By

Published : Apr 2, 2021, 3:16 AM IST

लखनऊ: राजधानी समेत प्रदेश के सभी बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए सत्र 2021-23 में अभ्यर्थियों को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च को पूरी हो गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 5,91,252 आवेदन हुए हैं. वर्ष 2020 में 5,50,000 आवेदन हुए थे.

4 अप्रैल तक मिलेगा सुधार का मौका
बीएड की राज्य प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि इस बार 7,32,474 विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं. लेकिन, शुल्क जमा करने वाले ही अभ्यर्थी ही योग्य माने जाएंगे. प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि आगामी 4 अप्रैल तक अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार का भी मौका दिया जा रहा है. इस दौरान वह विषय वर्ग, लिंग, भारांक और परीक्षा केन्द्र में ही संशोधन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंःकोरोना वार्ड में समय पर राउंड लें चिकित्सक: सुरेश खन्ना

यह है दाखिले का कार्यक्रम

  • प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जाने की तिथि : 10 मई 2021 से
  • प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि : 19 मई 2021
  • प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित होने की संभावित तिथि : 20 से 25 जून 2021 के बीच
  • ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू करने की तिथि : 12 जुलाई 2021शैक्षणिक सत्र शुरू करने की तिथि : 2 अगस्त 2021

ABOUT THE AUTHOR

...view details