लखनऊ:राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को यहां कोरोना के 79 नए मरीज सामने आये हैं. जिनमें सर्वोदय नगर 6 पुलिस लाइन से 6, 102 से 10, 108 से 8, इंदिरा नगर से 8, एलडीए कॉलोनी से 4, बालागंज से 2 , सिगनेचर बिल्डिंग से 2, स्वास्थ्य भवन से 3, होमगार्ड 4, चौक से 4, जानकीपुरम से 9, कल्याणपुर से 3, राजाजीपुरम से 2 , अमीनाबाद से 2, गौतम पल्ली में 1, कृष्णा नगर में 1, गोमती नगर में 1, इस प्रकार कुल 79 संक्रमित मिले हैं.
लखनऊ: सोमवार को 79 नए कोरोना मरीज आए सामने - covid patients in lucknow
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को यहां 79 नए मरीज सामने आये.
बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों को संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए थे. जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है. इन सभी को लखनऊ के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भेज करके कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है.
इसके साथ-साथ 40 रोगियों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिनमें केजीएमयू से 1, एसजीपीजीआई से 2, एलबीआरएन से 11, आरएमएल से 15, आरएसएम से 6, ईएसआई से 5. साथ ही 68 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के लिए कहा गया है. वहीं 31 कंटेनमेंट जोन हटाने के लिए भी जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया है.
दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार करवा रहा है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संपर्क में आए हुए लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जा सके. जिससे कोरोना संक्रमण को समय रहते फैलने से रोका जा सके.