लखनऊ:राजधानी में लगातार बीते दिनों बारिश के चलते मड़ियांव थाना क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढा हो गया है. कहीं-कहीं 50 से 100 मीटर तक मिट्टी बहने से सड़क कट गई है. ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों और रोजमर्रा के काम करने वाले लोगों को इन रास्तों से आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गड्ढे में भरा पानी हादसे को दावत दे रहे हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
गड्ढे में तब्दील हो गईं हाल ही में बनीं सड़कें, हादसे को दे रहे दावत
राजधानी के मड़ियाव थाना अंतर्गत फैजुल्लागंज क्षेत्र के नंदा फार्म स्थित रोड का निर्माण वर्ष 2021 के अगस्त माह में कराया गया था. सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता के कारण मूसलाधार बारिश से जगह-जगह सड़क धंस गई है.
जानकारी के अनुसार, मड़ियाव थाना अंतर्गत फैजुल्लागंज क्षेत्र के नंदा फार्म स्थित रोड का निर्माण वर्ष 2021 के अगस्त माह में कराया गया था. सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता के कारण मूसलाधार बारिश से जगह-जगह सड़क धंस गई है. इससे इस सड़क से निकलने वाले लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है.
बता दें, जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार सड़क निर्माण और उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त करने को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ हाल ही में निर्माण किए गए नई सड़क बारिश के बाद जगह-जगह टूटने और धंसने लगी है. इससे सड़क निर्माण में लापरवाही साफ उजागर हो रहा है. मड़ियाव थाना अंतर्गत सहित लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में नई सड़क निर्माण के बाद पहली ही बारिश में टूटने लगी हैं. खास बात यह है कि वीआईपी मूवमेंट के लिए 20 दिन पहले ही महात्मा गांधी मार्ग पर बनी सड़क बारिश के चलते धंस गई. वहीं अन्य इलाकों में भी सड़क पर हुए गड्ढों में गाड़ियां फंसने की शिकायतें सामने आ रही है. इन रास्तों से निकलने में लोगों को घंटों जाम से भी जूझना पड़ रहा है.
उत्तरी विधानसभा के स्थानीय विधायक नीरज बोरा ने बताया कि जगह-जगह उचित जल निकासी ना होने के कारण इस तरह की समस्याएं सामने आई है. इसको लेकर ठीक किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. साथ ही टूटे हुए सड़कों का भी मरम्मत कराया जाएगा.