लखनऊ:बेरोजगारी देश के युवाओं के लिए एक अहम मुद्दा है, जिसको लेकर लगातार केंद्र सरकार नई घोषणाएं करती रहती है. इसके साथ ही राज्य सरकार भी बेरोजगारी को देखते हुए लोगों को वित्तीय सहायता देने के साथ ही नई नौकरियों के लिए आवेदन निकालती रहती हैं, लेकिन 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां आंकड़े चिंताजनक हैं.
सुनिए सरकार, क्यों बढ़ रहे यूपी में बेरोजगार ? - यूपी में बेरोजगारी
देश भर के साथ ही उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी युवा वर्ग के लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बेरोजगारी के पीछे की वजह जानने के लिए ईटीवी भारत ने वरिष्ठ पत्रकार, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और सोशल एक्टिविस्ट से खास बातचीत की.
क्यों बढ़ रहे यूपी में बेरोजगार
दरअसल उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की दर साल 2018 के मुकाबले 2019 में बढ़ी है, जिसे लेकर विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरता रहता है. वहीं विपक्षी पार्टियों का भाजपा पर आरोप है कि बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार जनता से किए गए वायदों से मुकर गई है.
Last Updated : Oct 30, 2020, 4:29 PM IST