लखनऊ: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि 2 हफ्तों के लिए बढ़ा दी है. पहले 3 मई को खत्म होने वाला लॉकडाउन गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद अब 17 मई तक जारी रहेगा. ऐसे में रात में लॉकडाउन का कितना पालन किया जा रहा है और राजधानी लखनऊ में पुलिस कितनी मुस्तैद है, इसका रियलिटी चेक करने ईटीवी भारत की टीम ने शहर के कई प्रमुख चौराहों और सड़कों का रुख किया.
चौक चौराहे पर मुस्तैद दिखी पुलिस
ईटीवी भारत की टीम अपनी पड़ताल के तहत तकरीबन 12 बजे पुराने लखनऊ के सबसे प्रमुख चौक इलाके के चरक चौराहे पर पहुंची. केजीएमयू के बाहर टीम को बैरियर लगा मिला, जहां पर 6 से ज़्यादा पुलिसकर्मी आधी रात भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आए और आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के साथ उनको चेक करते भी दिखें. पड़ताल में चौक चौराहे पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी.
इसके बाद टीम ने पुराने लखनऊ के अंदरूनी इलाके ठाकुरगंज का रुख किया. ईटीवी भारत की टीम को यहां पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल आधी रात को भी मौजूद दिखा और आने जाने वालों पर पुलिस की नज़र बनी दिखी. इसके बाद बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट और घंटाघर जैसी ऐतिहासिक इमारतों वाले इलाके में पहुंचने पर रूमी गेट पुलिस चौकी पर बैरियर तो लगा मिला लेकिन बैरियर पर केवल दो ही पुलिसकर्मी तैनात दिखे.