लखनऊ: विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर लखनऊ नगर निगम ने भले ही शहर के सभी शौचालयों को साफ सुथरा रखने का दावा किया, लेकिन सच्चाई इससे इतर है. राजधानी के कई शौचालय काफी गंदे हैं. इनकी साफ-सफाई और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, जिससे आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय ने खोली पोल
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर लखनऊ नगर निगम का दावा है कि आज सभी शौचालयों को साफ सुथरा रखने का अभियान चलाया गया, जिससे आम नागरिकों को किसी तरह की समस्या न हो. वहीं शौचालय की गंदगी के बारे में स्थानीय राजीव कुमार ने बताया कि शौचालय साफ न होने से लोगों को काफी समस्या होती है. वहीं एक किलोमीटर की परिधि में शौचालय न होने से भी लोगों को दिक्कत होती है. जो शौचालय हैं अभी वह काफी गंदे हैं, जिससे लोग ऐसे शौचालयों में जाने से भी बचते हैं.