उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, बलरामपुर जिले में बाढ़ से निपटने के दावे और हकीकत - बलरामपुर में बाढ़ का कहर

उत्तर प्रदेश का बलरामपुर जिला इस समय बाढ़ के कहर से जूझ रहा है. राप्ती नदी ने ऐसा कहर बरपाया है कि किसानों की हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है. देखिए यह रिपोर्ट...

flood in balrampur
बलरामपुर में बाढ़ का कहर.

By

Published : Jul 20, 2020, 10:56 PM IST

बलरामपुर:हर साल बाढ़ के कारण बलरामपुर जिला बड़ी समस्या झेलता है. यहां पर जुलाई माह से सितंबर माह के बीच आने वाली बाढ़ से हजारों बीघा फसल जलमग्न हो जाती है. किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान होता है. जिले में नेपाल से निकलने वाली राप्ती नदी बड़े पैमाने पर बाढ़ का सैलाब लाती है, जिससे हर साल तकरीबन 250-300 गांव प्रभावित होते हैं. इस बार भी जिले में यही स्थिति है.

बाढ़ का कहर.

जमीन पर योजनाएं विफल
करोड़ों की लागत से लोगों को बाढ़ से बचाने की कवायद तो शुरू है, लेकिन बाढ़ के साथ ही प्रशासन का यह हकीकत उसे मुंह चिढ़ाता है कि जमीन पर योजनाएं विफल हैं. बलरामपुर जिले के कई गांव बाढ़ की समस्या से दो चार हो रहे हैं, जहां पर बाढ़ खंड और सिंचाई विभाग द्वारा काम किया गया है. सदर ब्लॉक के साहिबापुर, नारायणपुर मझारी, खजुरिया, कल्याणपुर, जब्दी, जबदहा, जोगियाकला, बड़का रमवापुर और छोटका रमवापुर में काम किया गया था. इन गांवों के ग्रामीण बताते हैं कि जो भी काम किए जा रहे हैं, वह बाढ़ का पानी आने के बाद किया जा रहा है. यदि ये थोड़ा पहले किया जाता तो इसका ज्यादा लाभ होता.

बलरामपुर में बाढ़ का कहर.

'बाढ़ रोकने का नहीं किया जा रहा प्रयास'
बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित गौरा चौराहा और दतरंगवा इलाके के बाशिंदों का कहना है कि प्रशासन द्वारा न तो समय से मदद मुहैया करवाई जा रही है और न ही बाढ़ रोकने का कोई पुख्ता प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण बताते हैं कि सालों से यहां बाढ़ आने का केवल एक कारण है-सिल्ट की सफाई न हो किया जाना. अगर नदी और नालों के सिल्ट की सफाई हर साल की जाए तो तराई इलाकों में बाढ़ की समस्या से कुछ हद तक निजात पाई जा सकती है.

...जब जल शक्ति मंत्री से बाढ़ को लेकर सवाल पूछा गया
पिछले दिनों बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह से जब पत्रकारों ने सिल्ट की सफाई और बाढ़ के कामों से जुड़ा सवाल किया था तो उन्होंने जबाव में कहा था कि बाढ़ प्रभावित इलाकों से गुजरने वाली नदियों व नालों के सिल्ट की सफाई नियमित रूप से करवाई जाती है. नहरों और नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान हमने चलाया है और बहुत अच्छा काम किया है.

बाढ़ का कहर.

डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि हम नदियों और बड़े नालों की सफाई करने ही वाले थे कि लॉकडाउन हो गया, जिस वजह से काम रुक गया. आगे हमारी कोशिश होगी कि बाढ़ की विभीषिका से लोगों को बचाने के लिए नहरों के साथ-साथ नदियों के सिल्ट की भी सफाई होती रहे, जिससे आम जनमानस बाढ़ के कारण कम से कम प्रभावित हो. उन्होंने उस दौरान कहा था कि इस वर्ष बाढ़ से बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है, जिसका परिणाम है कि इस बार बाढ़ का प्रकोप कम दिखाई दे रहा है.

'बाढ़ को लेकर है पूरी तैयारी'
सदर विधायक पलटूराम बाढ़ और उससे जुड़ी तैयारियों के बारे में कहते हैं कि सबसे पहले ईश्वर से तो हमारी यही कामना है कि विगत 2 वर्षों से बाढ़ नहीं आई है और इस वर्ष भी न आए, लेकिन अगर ईश्वर हमसे बहुत ज्यादा नाराज हुआ और बाढ़ आ जाती है तो हमारी बाढ़ को लेकर तैयारी पूरी है.

ये भी पढ़ें:बलरामपुर में ग्रामीण बोले- बह जाएगा गांव, मंत्री जी बोले- ऑल इज वेल...

सदर विधायक ने बताया कि नदियों और इससे जुड़े तटबंधों को सुरक्षित कर लिया गया है. जहां-जहां अधिक जलभराव होता है, वहां-वहां पर नावों की समुचित व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही राहत सामग्रियों के वितरण की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details