लखनऊ:साल 2014 में केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी. इसके तहत शहरों और गांवों में आम जनता को सुविधा देने के लिए सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय के निर्माण किए गए. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के शहरी क्षेत्र में भी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय नगर निगम के द्वारा बनाए गए हैं. ईटीवी भारत की टीम राजधानी में बने सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों का रियलिटी चेक किया. इस दौरान पता चला कि नगर निगम के तहत बने बहुत से ऐसे शौचालय हैं, जहां स्थितियां ठीक हैं. वहीं बहुत से शौचालयों की हालत बेहद खराब है.
शिकायत के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
राजधानी के सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों पर काम करने वाले कर्मचारियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान एक का कहना है कि पिछले एक महीने से शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ है. इसकी कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन अब तक शौचालय का दरवाजा जुड़ नहीं पाया है. वहीं सामुदायिक शौचालय व स्नानागार में नहाने आए नगर निगम के सफाईकर्मी का कहना है कि साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक है. यहां पर समय-समय पर सैनिटाइजेशन भी किया जाता है. सफाईकर्मी ने बताया कि दरवाजे टूटे होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.