उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Real Estate Company के बिल्डर पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज - रुपये हड़पने का आरोप

प्रदेश में जमीन बेचने (Real Estate Company) के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है, बावजूद इसके यह "खेल" रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 18, 2023, 10:00 AM IST

लखनऊ :रियल स्टेट कंपनी रॉयल पाम सिटी पर प्लॉट बेचने के नाम पर महिला समेत तीन लोगों से 12.71 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है. आरोप है कि गोरखपुर, दिल्ली व देवरिया के पीड़ितों ने करीब छह साल बाद एडवांस देकर किश्तों में रकम जमा की. तय वक्त में कंपनी ने बैनामा किया, लेकिन कब्जा नहीं मिला. सम्पर्क करने पर टालमटोल किया गया. मौका देख आरोपी कंपनी को बंदकर भाग निकले. पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर के निर्देश पर सरोजनीनगर पुलिस ने कंपनी डॉयरेक्टर, मैनेजर समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गोरखपुर के गोला बाजार स्थित ग्राम पोस्ट सिंगहा इलाके में विनोद कुमार सिंह रहते हैं. उन्होंने बताया कि "वर्ष 2016 में लखनऊ विजिट के दौरान स्कूटर इण्डिया चौराहे के पास एक रियल स्टेट कम्पनी रॉयल पाम सिटी की होर्डिंग देखा. यह देख विनोद सिंह, दिल्ली की रेनू सिंह व देवरिया के हुकुम प्रसाद ने शशि प्लाजा स्कूटर इण्डिया स्थित के पार्टनर व डॉयरेक्टर से सम्पर्क किया. बातचीत के दौरान प्रापर्टी डीलर ने कानपुर रोड टोल प्लाजा से करीब आधा किलोमीटर आगे ग्राम मखदूमपुर उन्नाव में जमीन बताई. यही नहीं सभी को वहां विजिट कराया और फिर 540 प्रति वर्गफीट के हिसाब से बेचने की बात तय की." उन्होंने बताया कि "विनोद, रेनू व हुकुम प्रसाद ने नकद बयाना दे दिया. साथ ही अन्य रकम किश्तों में देने की बात तय हुई थी."

आरोप है कि विनोद ने 4.86 लाख, रेनू सिंह ने 4.86 लाख व हुकुम ने 2.99 लाख रुपये किश्तों में अदा किए. रुपये लेने के बाद प्रापर्टी डीलर रोली सिंह चौहान, मो. इस्माइल उर्फ आदिल, माजिद, मैनेजर सतीश व प्रियंका कौर ने मिलकर बैनामा कर दिया. तय वक्त बाद भी पीड़ितों को कब्जा नहीं मिला. रुपये वापस मांगने पर आरोपितों ने टालमटोल की. 12.71 लाख की ठगी का एहसास होने पर पीड़ितों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत की. निर्देश पर जांच की गयी. शुरुआती जांच में आरोप सही मिलने पर सरोजनीनगर पुलिस ने रोली सिंह चौहान, मो. इस्माइल उर्फ आदिल, माजिद, मैनेजर सतीश व प्रियंका कौर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि "मामले की जांच की जा रही है."

यह भी पढ़ें : Fraud in IDBI Bank : 50 करोड़ का लोन मामला मजिस्ट्रेट को ट्रांसफर, कोर्ट ने कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details