उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिजर्व फोर्स के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार: ज्वाइंट कमिश्नर

लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि हम अब 'बी' प्लान पर काम कर रहे हैं. इसके तहत डेढ़ सौ पुलिस कर्मचारियों को रिजर्व फोर्स के तौर पर रखा गया है, जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

रिजर्व फोर्स के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार.
रिजर्व फोर्स के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार.

By

Published : May 5, 2020, 4:31 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी बीच कुछ छूट के साथ लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. तीसरे चरण को लेकर लखनऊ पुलिस तैयार नजर आ रही है.

लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि हम अब 'बी' प्लान पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत डेढ़ सौ पुलिस कर्मचारियों को रिजर्व फोर्स के तौर पर रखा गया है. जिसको किसी भी आपात स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा.


हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर डिजिटल माध्यम से की जा रही निगरानी
नवीन अरोड़ा का कहना है कि संक्रमण को रोकने के साथ हमारी चुनौती है कि अपने पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाना भी है. इसके लिए बेहतर क्वालिटी की पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है. लगातार पुलिस कर्मचारियों की छोटी-छोटी ट्रेनिंग कराई जा रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बड़े पैमाने पर फोर्स तैनात की गई है. हम हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर डिजिटल माध्यम से निगरानी रख रहे हैं, जिससे कि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ हमारा फोकस है कि हम इस दौरान अपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाएं. इसके लिए भी प्लान तैयार किया गया है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद संभावना है कि शराब के ठेके और दुकानों पर चोरी लूट जैसी घटनाएं हो सकती हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details