उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महज 15 दिनों के भीतर लागू होगी स्क्रैप पॉलिसी: नितिन गडकरी

आम बजट 2021
आम बजट 2021

By

Published : Feb 1, 2021, 10:23 AM IST

Updated : Feb 1, 2021, 5:33 PM IST

17:20 February 01

इस बजट का नाम है 'धोखेवाला बजट" : कांग्रेस

कांग्रेस ने बजट को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2021-22 का बजट पेश किया. कांग्रेस ने बजट को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "ये धोखे वाला बजट है. इस बजट ने गरीब को धोखा दिया, नौकरी-पेशा लोगों को धोखा दिया. उन सांसदों को भी धोखा दिया जो वित्त मंत्री के बजट भाषण को सुन रहे थे. डिफेंस बजट में एक फूटी कौड़ी भी नहीं बढ़ाई गई है. चीन से तनाव चल रहा है लेकिन बजट में रक्षा को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई."

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि "वित्त मंत्री ने रक्षा पर खर्च का कोई जिक्र नहीं किया है. कांग्रेस ने कहा, "चुनावी राज्यों के लिए बड़े बड़े एलान किए गए हैं पर लोग बेवकूफ नहीं हैं. उनको पता है कि ये सिर्फ ऐलान है और इनको लागू करने में सालों लग जाएंगे. इस बजट से निराशा ही हाथ लगी है. पिछले बजट की ही तरह इसकी भी पोल जल्द खुलेगी. टैक्स रिलीज़ की बात करें तो इससे मिडल क्लास को कोई फायदा नहीं मिलेगा. सिर्फ अमीरों को लाभ मिलेगा." 

16:53 February 01

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताई बजट की खूबी

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बजट की खूबी बताई. उन्होंने कहा, "वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है. इसमें यथार्थ का एहसास भी है और विकास का विश्वास भी है. ऐसे सर्वस्पर्शी एवं सर्वसमावेशी और देश के जन जन के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित आम बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करता हूं और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई देता हूं. पहली बार स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में 137% की वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट को 92,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2 लाख 23 हजार करोड़ तक पहुंचाया गया है.  

उन्होंने कहा कि "64,180 करोड़ रुपये आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत परियोजना के लिए दिए गए हैं. ये अपने आप में भारत की स्वास्थ्य की तस्वीर बदलने वाला है. ये डिजिटल इंडिया का पहला डिजिटल बजट है। जैसा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, यह बजट नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बनाकर आम लोगों के जीवन में ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने पर इस बजट में जोर दिया गया है."

16:50 February 01

महज 15 दिनों के भीतर लागू होगी स्क्रैप पॉलिसी: नितिन गडकरी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

यूनियन बजट की घोषणा के साथ ही नए स्क्रैपिंग पॉलिसी को भी लागू करने की कवायद हो गई है. आम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए नई ‘स्क्रैप पॉलिसी’ को भी लागू करने की घोषणा की है. वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि "सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) अगले 15 दिनों के भीतर स्क्रेपेज पॉलिसी लागू करेगी."

स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत देश में चलने वाले वाहनों को एक तय समय के अनुसार फिटनेस टेस्ट करवाना होगा. इसके अनुसार पर्सनल व्हीकल्स को 20 साल के बाद और कमर्शियल व्हीकल्स को 15 साल के बाद फिटनेस टेस्ट कराना होगा. पुरानी गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट ऑटोमेटेड सेंटर्स में किया जाएगा.

15:48 February 01

संजय सिंह ने वीडियो जारी कर केंद्र सरकार पर बोला हमला

आप सांसद संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने वीडियो जारी कर केंद्र सरकार पर बोला हमला है. उन्होंने कहा कि "आख़िर ये देश किसका है? 130 करोड़ लोगों का या मोदी जी के 4 पूंजीपति मित्रों का? सपूत संपत्ति बनाता है, कपूत सम्पत्ति बेचता है. आज का बजट देश को बेचने का बजट है."

15:37 February 01

रोजगार के लिए इस बजट में क्या व्यवस्था की गई है : अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

बजट 2021 पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "इस बजट ने उन सभी प्रदर्शनकारी किसानों को क्या दिया? बीजेपी हमेशा कहती थी कि वो आय दोगुनी करेगी, क्या इस बजट से किसानों की आय दोगुनी हो रही? हमारे युवा जो पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए काम, रोज़गार के लिए इस बजट में क्या व्यवस्था की गई है, क्या इनको रोज़गार मिलेगा"

15:34 February 01

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर कहा, "वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है, इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है. कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया. इन परिस्थितियों के बीच आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है. ऐसे बजट कम ही देखने को मिलते हैं जिसमें शुरू के एक-दो घंटों में ही इतने सकारात्मक रिस्पांस आए. आज के बजट में आत्मनिर्भरता का विज़न भी है और हर वर्ग का समावेश भी है. हम इस में जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं वो हैं- ग्रोथ के लिए नई संभावनाओं का विस्तार करना, युवाओं के​ लिए नए अवसरों का निर्माण करना, मानव संसाधन को एक नया आयाम देना इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए नए क्षेत्र विकसित करना, आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ना, नए सुधार लाना:"

15:27 February 01

बजट नहीं सरकारी संपत्तियों को बेचने की सेल थी : तेजप्रताप यादव

राजद नेता तेजप्रताप यादव ने दी तीखी प्रतिक्रिया

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने ट्वीटर के जरिए बजट को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "यह देश बेचने वाला बजट है. यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी. रेल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, लाल किला, BSNL, LIC बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक, बंदरगाह, बिजली लाइनें, राष्ट्रीय सड़के, स्टेडियम, तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है. अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते. तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता. आम बजट में बिहार के लिए कोई नई यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल, राष्ट्रीय राजमार्ग, कारखाना,औद्योगिक इकाई,रेलवे लाइन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट नहीं बल्कि ऊपर से आम आदमी पर बोझ लाद दिया. केंद्र सरकारी प्रतिष्ठान बेच रही है फिर भी बिहार NDA के 40 में से 39 सांसद मेज थपथपा रहे थे. शर्मनाक!"

तेजप्रताप यादव ने कहा कि "यह बजट देश निर्माण के लिए नहीं था बल्कि देश बेचने के लिए था. आप जानते हैं कि कई संस्थानों की संपत्तियों को बेचा गया।, जितनी संपत्तियां बची है उसे निजी क्षेत्र को देने की तैयारियां चल रही है. आम नागरिकों की कमर तोड़ दी गई. चंद लोगों का ख्याल इस बजट में रखा गया है"

15:21 February 01

चंद बड़ी कम्पनियों को फायदा पहुंचाने वाला है ये बजट : अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "यह बजट चंद बड़ी कम्पनियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट है. ये बजट महंगाई के साथ आम जन-मानस की समस्याएं बढ़ाने का काम करेगा." सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

15:12 February 01

MSP सुनिश्चित करना मोदी सरकार की कटिबद्धता : गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट

गृहमंत्री अमित शाह ने बजट की तारीफ करते हुए कहा, "कोरोना महामारी में इस वर्ष का बजट बनाना निश्चित रूप से एक जटिल काम था, परन्तु पीएम मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक सर्वस्पर्शी बजट पेश किया है. यह आत्मनिर्भर भारत, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, किसानों की आय दो गुना करने के संकल्प का मार्ग प्रशस्त करेगा. हमारे संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ₹35,000 करोड़ के फंड की घोषणा की है. यह भारत को कोरोना मुक्त बनाने के लिए मोदी जी की संकल्प शक्ति को दर्शाता है. मैं इसके लिए मोदी जी को धन्यवाद व्यक्त करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी प्रथम दिन से ही किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित हैं. किसानों की आय को दोगुना करने के लिए अनेकों प्रयास किये गए हैं, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए लागत से डेढ़ गुना MSP सुनिश्चित करना मोदी सरकार की कटिबद्धता को दर्शाता है."

अमित शाह ने कहा कि "मोदी सरकार ने देश के किसानों को सुलभ ऋण प्रदान करने के लिए इस वर्ष के बजट में उनके लिए 16.5 लाख करोड़ रूपए का प्रावधान रखा है. साथ ही माइक्रो इरीगेशन फंड को दोगुना किया गया है, जिससे कृषि क्षेत्र को बल मिलेगा. देश में 5 कृषि हब भी बनाए जाएंगे. इस वर्ष धान की फसल की MSP पर खरीद लगभग दोगुना अधिक मात्रा में की गई है, जिससे देश के 1.5 करोड़ किसानों को लाभ मिला है. यह किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित पीएम मोदीकी MSP के प्रति कमिटमेंट को दर्शाता है. आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पाने के लिए भारत के उद्योग जगत का भी महत्वपूर्ण योगदान है. आर्थिक सुधारीकरण की दिशा में इस बजट में पूंजीगत निवेश के लिए 5.5 लाख करोड़ रुपये रखे गए हैं, जिससे उद्योगों को मजबूती मिलेगी. साथ ही सरकारी बैंकों के लिए 20,000 करोड़ रुपये दे ने का निर्णय किया गया है"

14:35 February 01

बजट पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया

बजट पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया

बजट पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया

14:18 February 01

आज का बजट देश को बेचने वाला बजट है : संजय सिंह

सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि  "आख़िर ये देश किसका है? 130 करोड़ लोगों का या मोदी जी के 4 पूंजीपति मित्रों का? सपूत संपत्ति बनाता है, कपूत सम्पत्ति बेचता है. आज का बजट देश को बेचने का बजट है."

14:11 February 01

सरकार अपने वायदों को जमीनी हकीकत में लागू करे : मायावती

बसपा अध्यक्ष मायावती का ट्वीट

बजट को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "संसद में आज पेश केन्द्र सरकार का बजट पहले मन्दी और वर्तमान में कोरोना प्रकोप से पीड़ित देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को संभालने तथा यहां की अति-गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई आदि की राष्ट्रीय समस्या को क्या दूर कर पाएगा? इन्हीं आधार पर सरकार के कार्यकलापों और इस बजट को भी आंका जाएगा. देश की करोड़ों गरीब, किसान और मेहनतकश जनता केन्द्र व राज्य सरकारों के अनेकों प्रकार के लुभावने वायदे, खोकले दावे व आश्वासनों आदि से काफी थक चुकी है तथा उनका जीवन लगातार त्रस्त है. सरकार अपने वायदों को जमीनी हकीकत में लागू करे तो यह बेहतर होगा."

13:56 February 01

भारत की प्रतिबद्धता का प्रमाण है यह बजट : WHO दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक

WHO दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह

डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा-  "यह बजट स्वास्थ्य और COVID से लड़ने के लिए भारत की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह मजबूत स्वास्थ्य प्रणालियों के निर्माण के लिए भारत की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. भारत में शुरूआत से ही सक्रिय रूप से कोरोना महामारी का प्रबंधन किया गया" 

13:42 February 01

बजट में दिखाई देती है मोदी सरकार की प्रतिबद्धता : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का ट्वीट

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बजट को लेकर कहा कि केंद्रीय "आम बजट समाज के सभी वर्गों को समृद्ध व सशक्त करने वाला है. गांव, गरीब और किसान के निर्माण के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता इस बजट में प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देती है. हम सभी को अब एक साथ नई संकल्पशक्ति के साथ आगे बढ़ना है. हार्दिक अभिनंदन!"

13:25 February 01

शानदार बजट से किसानों की बढ़ेगी आमदनी : केशव प्रसाद मौर्य

बजट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य योगी ने दी प्रतिक्रिया

आम बजट 2021 को पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शानदार बताया है. उन्होंने कहा कि "शानदार जानदार बजट प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को देश प्रदेश वसियों को बधाई. रोज़गार, व्यापार और किसानों की आमदनी बढ़ेगी"

13:22 February 01

'वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करेगा यह बजट'

बजट पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया

सीएम योगी ने कहा यह बजट भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला साबित होगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "कोरोना के कारण जब वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट का सामना कर रही है, उस संक्रमण काल में ऐतिहासिक, व्यावहारिक और विकासोन्मुखी बजट के लिए माननीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक अभिनंदन. निःसंदेह यह बजट समस्त भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला साबित होगा"

13:19 February 01

'नए भारत' की 'नई अर्थनीति'

बजट पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया

सीएम योगी ने कहा, "पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के स्वप्न 'हर हाथ को काम' को साकार करता यह आम बजट सर्वोत्कर्ष को समर्पित है. बजट के सभी प्रस्तावों पर 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' मंत्र का प्रभाव स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है. यह 'नए भारत' की 'नई अर्थनीति' का प्रकटीकरण है"

13:10 February 01

अर्थव्यवस्था को गति देगा यह बजट : सीएम योगी आदित्यनाथ

बजट पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया

आज संसद में बजट 2021 पेश किया गया. बजट पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वर्तमान आम बजट लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा 'आत्मनिर्भर भारत' की मंशा के अनुरूप है. बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है. यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा."

12:57 February 01

तेज प्रताप यादव का तंज, "बजट चल रहा है या सेल ?"

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव का ट्वीट

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने एयरपोर्ट, सड़क, बिजली ट्रांसमिशन लाईन और वेयरहाउस को बेचने का फ़ैसला किया है, जिस पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने तंज कसते हुए कहा कि "बजट चल रहा है या सेल ?"

12:46 February 01

बजट का सीधा प्रसारण देखते सीएम योगी

बजट का सीधा प्रसारण देखते सीएम योगी

बजट का सीधा प्रसारण देखते सीएम योगी

10:57 February 01

सीएम योगी ने पेपरलेस बजट के लिए वित्त मंत्री का किया अभिनंदन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपरलेस बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अभिनंदन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी का टेक्नोलॉजी के महत्व पर ध्यान के कारण भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट के प्रस्तुतीकरण के लिए मा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

का हृदय से अभिनंदन"

10:43 February 01

काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह औजला

कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह औजला संसद में काले कपड़े पहनकर आए हैं. कांग्रेस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का भी बहिष्कार किया था, अब किसान आंदोलन के मसले पर विरोध किया जा रहा है. 

10:43 February 01

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया ट्वीट

राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया ट्वीट, कहा-  "यह बजट किसानों के लिए होना चाहिए. रोजगार के अवसर बढ़ाए जाए. हेल्थकेयर सेक्टर का बजट बढ़ाया जाए"

10:20 February 01

बजट पेश होने से पहले अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ट्वीट

बजट पेश होने से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा सरकार से बस इतनी गुज़ारिश है कि वो इस बार बजट में देश की एकता, सामाजिक सौहार्द, किसान-मज़दूर के सम्मान, महिला-युवा के मान और अभिव्यक्ति की आजादी की पुनर्स्थापना के लिए भी कुछ प्रावधान करे क्योंकि भाजपा की विघटनकारी नीतियों से ये सब बहुत खंडित हुआ है. देशहित मे जारी!"

10:02 February 01

आम बजट पर प्रतिक्रिया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

संसद में बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की.

Last Updated : Feb 1, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details