केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2021-22 का बजट पेश किया. कांग्रेस ने बजट को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "ये धोखे वाला बजट है. इस बजट ने गरीब को धोखा दिया, नौकरी-पेशा लोगों को धोखा दिया. उन सांसदों को भी धोखा दिया जो वित्त मंत्री के बजट भाषण को सुन रहे थे. डिफेंस बजट में एक फूटी कौड़ी भी नहीं बढ़ाई गई है. चीन से तनाव चल रहा है लेकिन बजट में रक्षा को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई."
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि "वित्त मंत्री ने रक्षा पर खर्च का कोई जिक्र नहीं किया है. कांग्रेस ने कहा, "चुनावी राज्यों के लिए बड़े बड़े एलान किए गए हैं पर लोग बेवकूफ नहीं हैं. उनको पता है कि ये सिर्फ ऐलान है और इनको लागू करने में सालों लग जाएंगे. इस बजट से निराशा ही हाथ लगी है. पिछले बजट की ही तरह इसकी भी पोल जल्द खुलेगी. टैक्स रिलीज़ की बात करें तो इससे मिडल क्लास को कोई फायदा नहीं मिलेगा. सिर्फ अमीरों को लाभ मिलेगा."