उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ETV BHARAT से बोले सब्जी और फल विक्रेता, 'नाम बताने में डर कैसा' - भाजपा विधायक बृजभूषण शरण राजपूत

भाजपा विधायक बृजभूषण शरण राजपूत के सब्जी विक्रेता से नाम पूछने का वीडियो वायरल हुआ है. इस पर जब ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सब्जी और फल विक्रेताओं से बात की तो उनका कहना है कि अगर कोई नाम पूछता है तो इसमें डरने की क्या जरूरत है. अपना सही नाम बता देना चाहिए. वहीं कुछ का मानना है कि कोरोना महामारी के इस दौर में नाम पूछकर सब्जी और फल खरीदना गलत है. ऐसा नहीं करना चाहिए.

reactions of vendors on buying fruits and vegetables by asking names
भाजपा विधायक बृजभूषण शरण सिंह के सब्जी विक्रेता से नाम पूछने का वीडियो वायरल.

By

Published : Apr 29, 2020, 4:46 PM IST

लखनऊ: कोरोना महामारी के दौर में इन दिनों तमाम ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें सब्जी और फल विक्रेताओं से लोग उनका नाम पूछ कर ही सब्जियां और फल खरीद रहे हैं. चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण शरण राजपूत का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे सब्जी विक्रेता से नाम पूछ रहे हैं. सब्जी विक्रेता डर कर मुस्लिम होते हुए भी हिन्दू नाम बता रहा है. विधायक के सख्त रुख के बाद उसका बेटा सही नाम बता देता है. इस तरह की घटनाओं से सब्जी और फल विक्रेता घबराने लगे हैं.

सब्जी और फल विक्रेताओं ने ईटीवी भारत से की बातचीत.

ईटीवी भारत ने इन सब्जी और फल विक्रेताओं से इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उनका साफ कहना है कि पहले तो किसी को नाम पूछना ही नहीं चाहिए और अगर कोई नाम पूछता है तो हमें सही नाम ही बताना चाहिए.

'ऐसा नहीं करना चाहिए'
सलमान पिछले काफी समय से सब्जी का ठेला लगाते हैं. इनके पास हर जाति और धर्म के मानने वाले सब्जी खरीदने आते हैं. सलमान से जब ईटीवी भारत ने नाम पूछकर सब्जी खरीदने वालों के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे साथ ऐसा अभी तक तो नहीं हुआ है. मेरा मानना है कि ऐसा करना भी नहीं चाहिए.

'नाम पूछकर सब्जी खरीदना गलत'
सलमान की दुकान पर ही सब्जी खरीदने आए निखिल यादव ने कहा कि यह बिल्कुल भी सही नहीं हो रहा है. कोरोना जैसी महामारी फैली है और उसमें अगर लोग सब्जी वालों से उनका नाम पूछकर सब्जी खरीद रहे हैं तो यह बिल्कुल गलत है. उनका कहना है कि किसी से नाम नहीं पूछना चाहिए. अगर कोई नाम पूछता है तो यह उसका व्यक्तिगत मामला है.

'नाम छुपाया क्यों जाए, सही नाम बताना चाहिए'
सब्जी विक्रेता पंकज भी यही कहते हैं कि अपना सही नाम बताना चाहिए. नाम छुपाया क्यों जाए. अगर कोई हमसे नाम पूछेगा तो हम अपना नाम जरूर बताएंगे. इसमें कोई गलत नहीं है. अगर कोई नाम पूछता है तो हमें नाम बताना चाहिए. पंकज मानते हैं कि गलियों में सब्जी बेचने पर ऐसी समस्या कम आती है, लेकिन अपार्टमेंट के बाहर सब्जी बेचने पर लोग नाम पूछ लेते हैं. हम अपना सही नाम बता देते हैं.

इसी तरह उदयगंज क्षेत्र में फल का ठेला लगाने वाले मोहम्मद हनीफ कहते हैं, 'अभी तक तो हमसे कोई नाम पूछकर खरीदने नहीं आया है, लेकिन अब ऐसा सुनने में खूब आ रहा है कि लोग नाम पूछकर सब्जी और फल खरीद रहे हैं. यह बिल्कुल सही नहीं हो रहा है. मेरा मानना है कि अगर कोई नाम पूछे तो अपना नाम बताने में डर कैसा है. अपना सही नाम बताएं. जिसको लेना है, वह लेगा और नहीं लेना है तो नही लेगा. इसमें छुपाने या डरने की कोई बात तो नहीं है.'

लखनऊ : लॉकडाउन के कारण नहीं मिल रहे वाहन, पैदल ही घर जाने को मजबूर लोग

फिलहाल ईटीवी भारत से सभी सब्जी और फल विक्रेताओं के साथ ही खरीदारों ने भी यही कहा कि पहले तो किसी को किसी का नाम पूछने की जरूरत ही नहीं है. हम सब एक हैं. अगर कोई नाम पूछता भी है तो यह उसका अधिकार है. अपना सही नाम बताना चाहिए. इसमें भला गलत भी क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details