लखनऊ: कोरोना महामारी के दौर में इन दिनों तमाम ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें सब्जी और फल विक्रेताओं से लोग उनका नाम पूछ कर ही सब्जियां और फल खरीद रहे हैं. चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण शरण राजपूत का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे सब्जी विक्रेता से नाम पूछ रहे हैं. सब्जी विक्रेता डर कर मुस्लिम होते हुए भी हिन्दू नाम बता रहा है. विधायक के सख्त रुख के बाद उसका बेटा सही नाम बता देता है. इस तरह की घटनाओं से सब्जी और फल विक्रेता घबराने लगे हैं.
ईटीवी भारत ने इन सब्जी और फल विक्रेताओं से इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उनका साफ कहना है कि पहले तो किसी को नाम पूछना ही नहीं चाहिए और अगर कोई नाम पूछता है तो हमें सही नाम ही बताना चाहिए.
'ऐसा नहीं करना चाहिए'
सलमान पिछले काफी समय से सब्जी का ठेला लगाते हैं. इनके पास हर जाति और धर्म के मानने वाले सब्जी खरीदने आते हैं. सलमान से जब ईटीवी भारत ने नाम पूछकर सब्जी खरीदने वालों के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे साथ ऐसा अभी तक तो नहीं हुआ है. मेरा मानना है कि ऐसा करना भी नहीं चाहिए.
'नाम पूछकर सब्जी खरीदना गलत'
सलमान की दुकान पर ही सब्जी खरीदने आए निखिल यादव ने कहा कि यह बिल्कुल भी सही नहीं हो रहा है. कोरोना जैसी महामारी फैली है और उसमें अगर लोग सब्जी वालों से उनका नाम पूछकर सब्जी खरीद रहे हैं तो यह बिल्कुल गलत है. उनका कहना है कि किसी से नाम नहीं पूछना चाहिए. अगर कोई नाम पूछता है तो यह उसका व्यक्तिगत मामला है.