उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगी रोक, राजधानी में खुशी की लहर

अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है. अदालत के इस फैसले से भारतीय जनता में खुशी की लहर है.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 17, 2019, 9:39 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 2:31 AM IST

लखनऊ:नीदरलैंड के हेग में स्थित अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है. अंतर्राष्ट्रीय अदालत के इस फैसले से देश में खुशी की लहर है. वहीं लोगों की मोदी सरकार से कुलभूषण जाधव मामले पर जल्द वतन वापसी की भी उम्मीद बढ़ गई है.

कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक को लेकर राजधानी की जनता ने अपनी खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने फांसी पर रोक लगा दी. 16 जजों में से 15 जजों ने कुलभूषण जाधव के पक्ष में बात कही है. इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला सर्वमान्य है. उम्मीद है कि कुलभूषण जाधव जल्द रिहा होंगे और अपने देश वापस लौटेंगे.
एसके निगम

यह जीत इतिहास में लिखी जाएगी कि मोदी सरकार ने पूरे देश में भारत का सिर ऊंचा किया है.
अबुल हसन

यह भारत की बहुत बड़ी जीत है.
रईस अहमद

इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले से साबित होता है कि मोदी सरकार बहुत ही सफल रही है. हम भारतीयों के लिए बड़े ही गर्व की बात है.
कौसर रिजवी

Last Updated : Jul 18, 2019, 2:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details