उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊवासियों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'छपाक' को मिलनी चाहिए प्राथमिकता

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में वाद-विवाद के बीच फिल्म तानाजी और छपाक रिलीज हो चुकी हैं. छपाक मूवी राजस्थान और मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है. इसी क्रम में मंगलवार को योगी सरकार ने यूपी में तानाजी को टैक्स फ्री कर दिया है. इस पर लखनऊवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

By

Published : Jan 14, 2020, 8:45 PM IST

etv bharat
छपाक मूवी पर लोगों की प्रतिक्रिया लेती हुई संवाददाता

लखनऊ:तमाम वाद-विवाद के बीच फिल्म'तानाजी'और 'छपाक' एक साथ रिलीज हो चुकी हैं. रिलीज होने के बाद मंगलवार को योगी सरकार ने प्रदेश भर में 'तानाजी' फिल्म को जीएसटी मुक्त कर दिया है. ऐसे में लखनऊ की जनता ने 'छपाक' को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जनता का मानना है कि 'छपाक' सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म है, जिसे जीएसटी मुक्त करने में प्राथमिकता मिलनी चाहिए.

छपाक मूवी पर लोगों की प्रतिक्रिया लेती हुई संवाददाता
'तानाजी'के बॉक्स ऑफिस पर टैक्स फ्री होने के बाद लखनऊ की सड़कों पर उतरकर जानने की कोशिश की कि जनता इस पर क्या सोचती है. इसके लिए जब लखनऊ के युवाओं से बातचीत की गई तो सबने एक स्वर में कहा कि'छपाक'लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. लोगों को एक नया संदेश मिल रहा है, जबकि'तानाजी'ऐतिहासिकता पर आधारित फिल्म है.

एसिड अटैक एक लड़की का सबसे डरावना सपना होता है जिसे वह कभी फेस नहीं करना चाहती और आजकल यह एक सामाजिक मुद्दा बन गया है. ऐसे में यह लोगों को काफी सीख देगी और इसलिए तानाजी के साथ छपाक को भी टैक्स फ्री हो जाना चाहिए.

-श्रुति, छात्रा

सोशल मुद्दे से जुड़ी फिल्म को टैक्स फ्री जरूर होना चाहिए था. उत्तराखंड में इस फिल्म से प्रेरणा लेकर एसिड अटैक सरवाइवर्स को पेंशन देने की बात कही गई है. यह वाकई काबिले तारीफ है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को भी एसिड अटैक सरवाइवर्स के बारे में सोचना चाहिए और उनकी कहानी को बयां करने वाली इस फिल्म को टैक्स फ्री जरूर करना चाहिए.
-ऋषि, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details