उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा- 'क्या घोसी विधानसभा सीट जीतने के बाद अब विपक्ष ईवीएम पर प्रश्न खड़ा करेगा' - State President Bhupendra Singh Chaudhary

घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत लगभग हो गई है. इसी बीच बीजेपी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है,

fghgfh
fghgfh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 8:16 PM IST

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया

लखनऊ :मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद भाजपा ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि 'घोसी विधानसभा उपचुनाव का जो जनादेश आया है, भारतीय जनता पार्टी उसका सम्मान करती है. यह बात सत्य है कि हम सब लोगों की जैसे परिणाम की अपेक्षा थी, राजनीतिक दृष्टि से वैसा परिणाम नहीं आया है. मैं घोसी विधानसभा सीट के सभी सम्मानित मतदाताओं का और चुनाव में जिन लोगों की सहभागिता रही पुलिस प्रशासन, आयोग के लोग और अन्य कर्मचारी, सभी लोगों का आभार करता हूं. उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने के अपने दायित्व का निर्वहन किया है और मैं विपक्ष के लोगों से आज आप सबके माध्यम से पूछना चाहता हूं कि इस परिणाम के बाद क्या वह अब ईवीएम पर पर प्रश्न खड़ा करेंगे?


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा 'क्या विपक्षी दल सरकारी मशनरी, संवैधानिक संस्थाओं और इलेक्शन कमीशन पर प्रश्न खड़े करेंगे. यह जो भी परिणाम आए हैं एक राजनीतिक दल के नाते हम आपस में बातचीत करके इस परिणाम की समीक्षा करेंगे और समीक्षा के बाद आगामी अपनी कार्य योजना बनाकर पूरी मजबूती के साथ जनता की सेवा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी और हमारे नेता नरेंद्र मोदी का जो संकल्प है, सबका साथ सबका विकास, उस सिद्ध फार्मूले के साथ आगे बढ़ेंगे. मैं एक बार आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. घोसी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के लिए वहां के सभी सम्मानित मतदाताओं का धन्यवाद आप सबके माध्यम से करना चाहूंगा. निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी इस जनादेश का सम्मान करती है. साथ ही हम सब लोग पूरी तैयारी के साथ आगामी दिनों में पार्टी के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे और जन सेवा का जो हमारा संकल्प है उसे संकल्प के साथ हम आगे बढ़ेंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details