लखनऊ : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की प्रेम कहानी को लेकर पूरे देश में कौतूहल बना हुआ है. सीमा हैदर पाकिस्तान की है जो कि दुबई से नेपाल के रास्ते होते हुए भारत आ गई. उसके साथ चार बच्चे भी हैं. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश का कहना है कि निश्चित तौर पर पाकिस्तान से आई हुई महिला पर सुरक्षा एजेंसियों की पूरी नजर है. गाजियाबाद के स्थानीय प्रशासन भी नजर जमाए हुए हैं. इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जो निर्णय उचित होगा वही किया जाएगा.
सीमा के इस मामले में सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की बातें की जा रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सीमा का भारत आना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. वह पाकिस्तान की जासूस भी हो सकती है. जबकि एक अन्य पक्ष का कहना है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सक्षम है. इस तरह के मामले में भारत आए व्यक्ति पर पूरी नजर है. वह किसी भी तरह की गड़बड़ नहीं कर सकता. इस बीच में सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी जमकर चर्चा में है. उनका आवास पीपली लाइव फिल्म की लोकेशन में तब्दील हो चुका है. इस बीच में राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे की बात लगातार सामने आ रही है.
Student Reaction : लखनऊ के युवा बोले- प्यार के नाम पर न हो सीमा हैदर की देश में एंट्री