उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तानी सीमा हैदर का ऑनलाइन प्यार, बढ़ा रहा भाजपा और सपा का सियासी बुखार - सीमा हैदर पर सपा और भाजपा का रिएक्शन

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की प्रेम कहानी पर सियासी रंग चढ़ने लगा है. इस मामले में भाजपा और समाजवादी पार्टी की धींगामुश्ती शुरू हो गई है. भाजपा इस मुद्दे को देश की सुरक्षा से जोड़कर बात कर रही है. वहीं सपा इसे सामान्य प्रक्रिया बता रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 13, 2023, 10:10 PM IST

सीमा हैदर को लेकर भाजपा की राय.

लखनऊ : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की प्रेम कहानी को लेकर पूरे देश में कौतूहल बना हुआ है. सीमा हैदर पाकिस्तान की है जो कि दुबई से नेपाल के रास्ते होते हुए भारत आ गई. उसके साथ चार बच्चे भी हैं. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश का कहना है कि निश्चित तौर पर पाकिस्तान से आई हुई महिला पर सुरक्षा एजेंसियों की पूरी नजर है. गाजियाबाद के स्थानीय प्रशासन भी नजर जमाए हुए हैं. इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जो निर्णय उचित होगा वही किया जाएगा.

सीमा हैदर को लेकर सपा विधायक ने कही यह बात.



सीमा के इस मामले में सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की बातें की जा रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सीमा का भारत आना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. वह पाकिस्तान की जासूस भी हो सकती है. जबकि एक अन्य पक्ष का कहना है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सक्षम है. इस तरह के मामले में भारत आए व्यक्ति पर पूरी नजर है. वह किसी भी तरह की गड़बड़ नहीं कर सकता. इस बीच में सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी जमकर चर्चा में है. उनका आवास पीपली लाइव फिल्म की लोकेशन में तब्दील हो चुका है. इस बीच में राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे की बात लगातार सामने आ रही है.

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क.
भाजपा नफरत में बता रही जासूस.
भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क.

Student Reaction : लखनऊ के युवा बोले- प्यार के नाम पर न हो सीमा हैदर की देश में एंट्री

भाजपा नफरत में बता रही जासूस : सपा

समाजवादी पार्टी ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर मामले में कहा है कि भाजपा नफरत फैलाने का काम करती है. कोई भी अपने परिवार से मिलने से आ जा सकता है. इसमें कोई बुराई नहीं है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि कोई भी महिला पाकिस्तान से अपने परिवार से मिलने आ सकती है. उनका पासपोर्ट बना हुआ है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में इतनी नफरत है कि अगर कोई हमारा मेहमान अपने परिवारों से मिलने आ रहा है तो उसे जासूस बताने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : PIC: तस्वीरों में देखिए, पाकिस्तानी दुल्हनिया सीमा हैदर और सचिन की Love Story, कातिल मुस्कान के आप भी हो जाएंगे मुरीद

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details