उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्ञानवापी केस के फैसले पर संतों ने मनायी खुशी, मुस्लिम धर्मगुरू बोले- कोर्ट का करें सम्मान - मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस (Gyanvapi Shringar Gauri Case) केस की सुनवाई सोमवार को वाराणसी की जिला अदालत में हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने श्रृंगार गौरी से जुड़ी याचिका को सुनवाई योग्य माना है. कोर्ट के इस फैसले के बाद तमाम मुस्लिम व हिंदू धर्मगुरुओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Etv Bharatज्ञानवापी केस पर धर्मगुरुओं की प्रतिक्रिया
Etv Bharatज्ञानवापी केस पर धर्मगुरुओं की प्रतिक्रिया

By

Published : Sep 12, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 10:16 PM IST

लखनऊ:ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस (Gyanvapi Shringar Gauri Case) में सोमवार को वाराणसी की जिला अदालत ने अपना फैसाल सुना दिया है. जिला कोर्ट ने कहा है कि श्रृंगार गौरी से जुड़ी याचिका सुनवाई योग्य है. हिंदू के पक्ष के वकील विष्णु जैन और हरिशंकर जैन ने बताया कि कोर्ट ने यह फैसला सबूतों के आधार पर दिया है. अब श्रृंगार गौरी मामले में हर दिन पूजा-पाठ करने के लिए दायर की गई याचिका पर रोजाना सुनवाई होगी. कोर्ट की सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने दावा किया कि ज्ञानवापी पर प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट (places of worship act 1991) लागू नहीं होता है. इस कारण ज्ञानवापी मामले में पूजास्थल का धार्मिक कैरेक्टर बदलने की गुंजाइश है. वाराणसी कोर्ट का यह फैसला आने के बाद हिंदू व मुस्लिम समुदाय से जुड़े धर्मगुरुओं व संतों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. हिंदू पक्ष के लोग कोर्ट के फैसले से खुश हैं, तो वहीं मुस्लिम पक्ष के लोग इस फैसले से नाराजगी जता रहे हैं. हालांकि मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

मुस्लिम धर्मगुरू बोले- हम कोर्ट का सम्मान करते हैं
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस पर कोर्ट का फैसला आने के बाद मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने प्रतिक्रिया दी है. मौलाना ने कहा कि वह कोर्ट से फैसले का सम्मान करते हैं. इस मामले पर एक्सपर्ट से राय ली जाएगी. उसके बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा. एक्सपर्ट की टीम पहले फैसले को पढे़गी, उसके बाद कोई अगला कदम उठाएगी.

मौलाना खालिद रशीद फरंगी

मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि वरशिप एक्ट(places of worship act 1991) को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद एक उम्मीद जगी थी. लोगों को उम्मीद थी कि मंदिर-मस्जिद के तमाम मामले हमेशा के लिए हल हो गए हैं. हम लोग कोर्ट के तमाम फैसलों का सम्मान करते हैं. लीगल टीम पहले स्टडी करेगी फिर कोई कदम उठाया जाएगा. फरंगी महली ने कहा कि हर शहरी यह चाहता है किसी तरह का कोई सांप्रदायिक मुद्दा न उठाया जाए और देश का माहौल अच्छा बना रहे.

शिया धर्मगुरू मौलाना यासूब अब्बास बोले- मिलकर सुलझाएं यह मसला
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट के फैसले के बाद ऑल इंडिया शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी व शिया धर्मगुरू मौलाना यासूब अब्बास ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. मंदिर-मस्जिद धार्मिक आस्था का विषय है. सभी हिंदू-मुस्लिम भाई मिलकर इस मसले को सुलझाएं. लोग इस मसले पर राजनीति न करें. इस मामले को आपस में निपटाकर देश की तरक्की के लिए चर्चा करनी चाहिए. लोगों को बेरोजगारी, महंगाई पर चर्चा करनी चाहिए.

शिया धर्मगुरू मौलाना यासूब अब्बास

कोर्ट के फैसले को अयोध्या के संतों ने बताया जीत का फैसला
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में कोर्ट के फैसले पर हिंदू पक्षकारों में खुशी की लहर है. वहीं, धर्म नगरी अयोध्या के संतो ने भी प्रसन्नता जाहिर की है. संतो ने कोर्ट के फैसले को अपनी पहली जीत बताया है. अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री देश में गुलामी के प्रतीकों को समाप्त कर रहे हैं. उसी प्रकार से हिंदू धर्म आस्था से जुड़े मंदिरों पर जो अत्याचार हुआ है, उसके लिए न्याय का समय आ गया है. हमें विश्वास है कि न्याय मिलेगा न्यायालय ने आज जो फैसला दिया है वह हिंदू पक्ष की पहली जीत है. सिर्फ ज्ञानवापी ही नहीं देश भर में सैकड़ों ऐसे मंदिर हैं जिन्हें न्याय का इंतजार है. वहीं, ज्ञानवापी पर कोर्ट के फैसले के बाद बाबरी मस्जिद केस के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश का सभी को सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करना चाहता है तो इसमें कुछ गलत नहीं है. न्याय पाने का सभी को अधिकार है.

कोर्ट के फैसले को अयोध्या के संतों ने बताया जीत का फैसला

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी के फैसले पर मथुरा के साधु-संतों में खुशी की लहर
वाराणसी जिला अदालत के फैसले के बाद मथुरा के साधु-संतों में खुशी का माहौल है. कोर्ट के फैसले का मथुरा के संतों ने स्वागत किया है. संतों का कहना है कि मुस्लिम समाज प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट (places of worship act 1991) का सहारा लेकर कोर्ट को गुमराह करना चाहता है. मगर, अदालत के निर्णय से हिंदू समाज को बड़ी राहत हुई है. आगे भी सारे निर्णय हिंदू पक्ष में आएंगे. संतों ने कहा की कोर्ट का यह फैसला उनकी जीत का पहला कदम है.

ज्ञानवापी केस के फैसले का मथुरा के संतों ने किया स्वागत

संतो ने कोर्ट के फैसले को सराहा
संतों ने कहा कि कोर्ट ने हिंदुओं को खुश करने वाला फैसला सुनाया है. मुगल शासक औरंगजेब द्वारा अवैध मस्जिदों का निर्माण देश में कराया गया और मंदिरों को तोड़ा गया. हिंदुओं की आस्था, सनातन धर्म के रक्षक, संतो के मन की बात न्यायालय ने सुनी है. संत मोहिनी शरण महाराज ने कहा कि कोर्ट के इस फैसले से सनातन धर्म की विजय हुई है. निश्चित ही हमें पूर्ण विश्वास था कि कोर्ट ऐतिहासिक फैसला सुनाएगा. आचार्य बद्रीश प्रसाद ने कहा कि आज वृंदावन के सभी साधु संत सुबह से ही प्रतीक्षा में थे. न्यायालय का फैसला आने के बाद संतों को प्रशन्नता हुई है.

पूर्व सपा नेता रूबीना खान ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप
अलीगढ़ की पूर्व सपा नेता रूबीना खान ने ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. रूबीना खान ने कहा कि अखिलेश यादव जैसे सांप्रदायिकता की राजनीति करने वाले कुछ राजनेताओं को मेरी बात बुरी लगती है, उन्होंने मुझे चंद घंटो में ही पार्टी से निकाल दिया था. उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी छोड़ दी और अपने पद की परवाह नहीं की. रूबीना ने कहा कि मैं भारत की बेटी हूं, भारत का नमक खाती हूं. उन्होंने कहा कि मैंने अपने पिछले बयान में भी न्याय संगत बात कही थी. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि अगर हमारी हिंदू आस्थाओं से जुड़ी हुई बात है. उस स्थान पर मंदिर था और किसी शासन ने बलपूर्वक उस मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई थी, तो वहां पर नमाज पढ़ना जायज नहीं है. ऐसा करना इस्लामिक धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है. हमारे सिद्धांत और उसूलों के खिलाफ है.

पूर्व सपा नेता रूबीना खान

संत मौनी स्वामी बोले- जीत हमेशा धर्म की होती है
ज्ञानवापी पर कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रसिद्ध संत मौनी स्वामी ने प्रतिक्रिया दी है. मौनी स्वामी ने कहा कि धर्म की जीत हमेशा होती है. अधर्मी अत्याचारी और दुराग्रही सोच वाले लोगों की पराजय हुई है.

संत मौनी स्वामी

साध्वी प्राची ने कोर्ट के फैसले पर दी प्रतिक्रिया
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में कोर्ट के फैसले का साध्वी प्राची ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पहली लड़ाई हिंदुओं की तरफ से जीत ली गई है और जो अंतिम लड़ाई में भी जीत होगी. साध्वी प्राची ने कहा कि हमारे पास इतने सबूत हैं जिसके आधार पर हिंदुओं की ही जीत होगी. राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि 2014 में भी सभी लोग इकट्ठा हुए थे. 2019 के चुनाव में सारे दल एकजुट होकर पीएम मोदी के खिलाफ खड़े हुए. लेकिन उसमें जीत कितने लोगों को मिली. इसलिए ऐसे चिंता नहीं करनी चाहिए. नीतीश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिसको चाहिए हिंदुस्तान में अपने साथ खड़ा कर लीजिए, लेकिन जीतेंगे तो मोदी ही.

साध्वी प्राची

इसे पढ़ें- श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस में फैसला, जानें कब क्या हुआ

Last Updated : Sep 12, 2022, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details