उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत पर राजनीति गरम, विभिन्न दलों ने दी प्रतिक्रिया

हाथरस में एक युवती के साथ हुए गैंगरेप के बाद से ही प्रदेश की योगी सरकार बैकफुट पर थी. ऐसे में दिल्ली में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत ने विपक्षी पार्टियों को हमलावर होने का और भी मौका दे दिया. लिहाजा पीड़िता की मौत के बाद प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है. राजनीतिक पार्टियां घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दे रही हैं.

हाथरस गैंगरेप पर प्रतिक्रिया
हाथरस गैंगरेप पर प्रतिक्रिया

By

Published : Sep 29, 2020, 11:52 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 12:17 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की गैंगरेप पीड़िता की दिल्ली सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई. पीड़िता की मौत के बाद अब मामले पर राजनीतिक भी तेज हो गई है. एक के बाद एक राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि 'यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद है. सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग.' बसपा सुप्रीमो ने आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी हाथरस घटना पर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि 'हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही. हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है. यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है. अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं. इस बच्ची के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. योगी आदित्यनाथ उप्र की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं.'

कांग्रेस के ही प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी इस मामले को उत्तर प्रदेश पर कलंक बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'दिल्ली के अस्पताल में जिदंगी की जंग हार गई हाथरस की बेटी. 14 सितंबर से इलाजरत थी. पुलिस ने 8 दिन बाद गैंगरेप की धारा जोड़ी क्योंकि आरोपी विशेष जाति वर्ग के थे. जो हैवानियत हाथरस की बेटी के साथ हुई है, यह उप्र पर कलंक है. यह कैसा रामराज्य है? जहां बेटियां सुरक्षित नहीं.' आगे उन्होंने लिखा है 'मुख्यमंत्री जी संवेदनशीलता और नैतिकता बची हो तो इस्तीफा दें.'

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर दुख जताते हुए लिखा है कि इस असंवेदनशील सत्ता से अब कोई उम्मीद नहीं बची है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'हाथरस की गैंगरेप एवं दरिंदगी की शिकार एक बेबस दलित बेटी ने आखिरकार दम तोड़ दिया. नम आंखों से पुष्पांजलि! आज की असंवेदनशील सत्ता से अब कोई उम्मीद नहीं बची.'

ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'हाथरस गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान निधन की खबर अत्यंत दुखद है. मेरी पूरी संवेदना पीड़िता के परिजनों के साथ है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है. पिछड़े, दलित वंचित वर्गों के साथ जुल्म और अन्याय बढ़ता जा रहा है. अब हिंदुओं के ठेकेदारों की आवाज मुंह से नहीं निकलेगी. क्योंकि यह दलित हिन्दू थी इसलिए सभी हिन्दू के ठेकेदार मौन धारण किये हुए हैं? यूपी सरकार एक विशेष वर्ग के हित में काम कर रही है. उसको आम जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है. योगी जी दोषियों के खिलाफ जल्द सजा सुनिश्चित करें.'

बता दें कि हाथरस में गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है. चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी. गैंगरेप के बाद उसके उपर जानलेवा हमला किया गया था. इसके बाद उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया था. कल ही उसे सफदरजंग रेफर किया गया था.

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, युवती का शव शाम तक गांव लाया जाएगा. उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. गौरतलब है कि 19 साल की एक दलित युवती के साथ यह घिनौनी वारदात 14 सितम्बर को तब घटी थी, जब युवती पशुओं का चारा लेने के लिए अपनी मां के साथ खेत पर गयी थी.

Last Updated : Sep 29, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details