उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सबका साथ-सबका विश्वास, लेकिन बजट ने तोड़ी आस - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020-21 के लिए आम बजट पेश किया. इस बजट पर राजधानी लखनऊ से मिलीजुली प्रतिक्रिया आई. देखें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
बजट 2020

By

Published : Feb 1, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 11:10 PM IST

लखनऊ:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में किसानों के लिए कई योजनाओं का जिक्र किया गया है. किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कई योजनाएं चालू करने की बात भी कही गई है. इस बजट में मुख्यतः किसानों को सोलर पंप सिंचाई से वंचित गांव में सिंचाई की व्यवस्था, उड़ान योजना सहित कई अन्य योजनाओं के जरिए लुभाने की कोशिश की गई है.


बजट पर बोले यूपी के किसान, ऊंची दुकान फीके पकवान
किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जो सोलर पंप की योजना है उसका लाभ तो किसानों को मिलेगा, लेकिन जो अन्य योजनाएं जैसे उड़ान और रेल योजना है उससे किसानों को विशेष फायदा होने की उम्मीद नहीं है. किसानों ने कहा कि हम सबसे ज्यादा छुट्टा जानवरों से परेशान हैं, सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जब किसान की फसल ही नहीं बचेगी तो आय दोगुनी कैसे होगी.

बजट पर लखनऊ वासियों की प्रतिक्रिया.


सीता के बजट से खुश नहीं है यूपी की 'गृहलक्ष्मी'
बजट से परिवारों की अपेक्षाओं और उसके असर के बारे में ईटीवी भारत ने बातचीत की. एक परिवार के सदस्यों ने कहा कि आर्थिक व्यवस्था के लिहाज से यह काफी मुश्किल बजट है. शिक्षा प्रणाली में नई नीति लागू होने की बात सामने आई है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में हमारे शहर में ही कहीं बाहर के स्कूल और कॉलेज खुल सकते हैं. इससे सकारात्मक परिणाम भी दिख सकते हैं. साथ ही कहीं न कहीं इससे रोजगार के नए अवसर भी देखने को मिल सकते हैं.

बजट पर लखनऊ वासियों की प्रतिक्रिया.


शिक्षा में एफडीआई, छात्रों को रास न आई
बजट पर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रतिक्रिया दी. छात्रों ने कहा कि एफडीआई की कोई जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार को चाहिए कि जो स्कूल पहले से चल रहे हैं, उन्हें और विकसित किया जाए और तमाम सुविधाएं दी जाएं. एक छात्र ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में एफडीआई आने से भारतीय संस्कृति पर हमला होगा. भारतीय संस्कृति खत्म हो जाएगी, जो भी विदेशी स्कूल खोले जाएंगे, वह अपनी संस्कृति को बढ़ाएंगे और भारतीय संस्कृति को पीछे धकेलने का काम करेंगे.

बजट पर लखनऊ वासियों की प्रतिक्रिया.

ये भी पढ़ें-बजट-2020 पर बोली यूपी की जनता

Last Updated : Feb 1, 2020, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details