नई दिल्ली/कैम्ब्रिज: मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के दो शोधकर्ता, भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो सहित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के माइकल क्रेमर को अर्थशास्त्र में 2019 के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इन तीनों विजेताओं ने एक साथ काम किया है.
अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लोको यह पुरस्कार उनके शोध के लिए दिया गया है. इस शोध में उन्होंने दुनिया भर में गरीबी से लड़ने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए जैसे मुद्दों पर जोर दिया है. बता दें कि 2009 में एलिनोर ओस्ट्रोम के बाद 46 वर्षीय डुफ्लो पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की और दूसरी महिला हैं. बनर्जी और डुफ्लो ने एमआईटी में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि यह अद्भुत है कि मुझे यह पुरस्कार दिया गया है.