उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जवानों की शहादत पर मायावती ने जताया दुख, कहा- देश की जनता को सरकार से उम्मीद - lucknow

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारतीय और चीनी सेना के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर दुख जताया है. साथ ही कहा कि देश की जनता को सरकार से बहुत उम्मीद है. अब सरकार को लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा.

mayawati
मायावती, फाइल फोटो.

By

Published : Jun 17, 2020, 12:06 PM IST

लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चीन के साथ संघर्ष में सैनिकों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर देश को पूरा भरोसा है. ऐसी नाजुक घड़ी में जब देश की जनता केंद्र पर भरोसा कर रही है तो उस भरोसे को कायम रखने के लिए सरकार को भी खरा उतरना होगा.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करके कहा कि लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहादत की खबर अति दुखद व झकझोरने वाली है. खासकर तब जब भारत सरकार दोनों देशों के बीच सीमा विवाद व तनाव को कम करने में प्रयासरत है. सरकार को अब अत्यधिक सतर्क व सूझबूझ से देश हित में कदम उठाने की जरूरत है.

पढ़ें:सीमा पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, दुश्मन चीन के भी 43 सैनिक हताहत

मायावती ने लिखा है कि देश को विश्वास है कि भारत सरकार देश की आन, बान और शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी. वह देश की एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी. अच्छी बात है कि सरकार की कमियों को भुलाकर ऐसे नाजुक समय में पूरा देश एकजुट है. अब सरकार को जनता की उम्मीद पर खरा उतरना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details