उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौहर यूनिवर्सिटी को टेकओवर कर सकती है सरकार! क्या है बीजेपी और कांग्रेस की राय

सरकार जौहर यूनिवर्सिटी को टेकओवर कर सकती है. दरअसल, रामपुर प्रशासन ने शासन को एक रिपोर्ट भेजी है, इस रिपोर्ट में शासन से विश्वविद्यालय को अपने कंट्रोल में लेने की सिफारिश की गई है.

etv bharat
जौहर यूनिवर्सिटी नियंत्रण में ले सकती है सरकार.

By

Published : Mar 7, 2020, 10:44 PM IST

लखनऊ:सपा सांसद आजम खां पर इन दिनों संकट के बादल छाए हुए हैं. सांसद आजम खां कई मुकदमों के चलते जेल की सजा काट रहे हैं. वहीं अभी भी उन पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. इसी बीच सरकार ने उन्हें जोर का झटका देने का प्लान बना लिया है. दरअसल, सरकार जौहर यूनिवर्सिटी को टेकओवर करने का प्लान बना रही है. इस पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपना पक्ष रखा है.

जौहर यूनिवर्सिटी नियंत्रण में ले सकती है सरकार.
भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन का कहना है कि सपा सरकार की भ्रष्टाचार और चोरी का अगर कोई सबसे अच्छा नमूना देखना है तो वह जौहर विश्वविद्यालय है. जौहर विश्वविद्यालय में गरीबों, दलितों और वंचितों की जमीन कब्जाने का काम हुआ है. जो विधायक और सांसद निधि होती है वह जनकल्याण के लिए होती हैं. उसका भी दुरुपयोग हुआ है.

चंद्रमोहन ने कहा कि गरीबों के नाम पर विश्वविद्यालय की दुहाई दी जाती है. मोटी फीस वसूली जाती है. वहां कोई शैक्षणिक माहौल नहीं है. उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरीके से विद्यार्थियों के साथ है. विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर चिंतित है, जो स्थानीय स्तर से सिफारिश यहां पर आई है जो आवश्यकता होगी उसके लिए जो कदम उठाने होंगे उत्तर प्रदेश सरकार उसमें समय पर उचित निर्णय लेकर कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें-जौहर यूनिवर्सिटी नियंत्रण में ले सकती है सरकार, प्रशासन ने भेजा प्रस्ताव

कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह का कहना है कि अगर कानूनी प्रावधानों के अनुसार चीजें आजम खां के प्रतिकूल हैं और उन्होंने नियमों और कानूनों को ताक पर रखकर उस यूनिवर्सिटी की स्थापना की है तो निश्चित तौर पर सरकार को चाहिए कि जौहर यूनिवर्सिटी को टेकओवर कर ले. कांग्रेस पार्टी किसी ऐसे कृत्य का बचाव नहीं करेगी जो भारत के कानून को क्षति पहुंचाता हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details