लखनऊ:पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान तमाम जिलों में अव्यवस्था और धांधली की शिकायतें सामने आई थी. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान कराए जाने के आदेश दिए हैं. 19 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के 20 जिलों में तमाम तरह की अव्यवस्था और धांधली हुई थी.
कई जगहों पर हुई थी अव्यवस्था
मतदान के दौरान कई जगहों पर मतपेटियों में पानी डाल दिया गया था तो कई जगहों पर फायरिंग की घटना हुई थी. मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने 20 जिलों के 39 मतदान केंद्रों पर 29 अप्रैल को पुनर्मतदान कराए जाने के आदेश संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं.
इन जिलों के मतदान बूथों पर होंगे पुनर्मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं आयोग से भेजे गए परीक्षकों की संस्तुतियों पर पुनर्मतदान कराए जाने के आदेश दिए हैं. दूसरे चरण के जिन 20 जिलों के 39 बूथों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए हैं उनमें प्रतापगढ़ में 21 बूथ, आजमगढ़ में 5 बूथ, वाराणसी में 5 बूथ, अमरोहा में 2 बूथ, एटा में 2 बूथ, लखीमपुर खीरी में 2 बूथ, चित्रकूट में 1 बूथ व सुलतानपुर में 1 बूथ शामिल है.
तीसरे चरण में 70 हजार 860 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
तीसरे चरण के लिए संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया और नाम वापसी के बाद सभी 19 जिलों में काफी संख्या में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चरण में निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों में 6 जिला पंचायत सदस्य, 371 क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान 55 व ग्राम पंचायत सदस्य के 70 हजार 428 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
इसे भी पढे़ं-गोण्डा में वोटिंग के दौरान चले बम, फायरिंग में तीन घायल