उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ डबल मर्डर केस: आरडी बाजपेई ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई FIR - लखनऊ डबल मर्डर केस

राजधानी लखनऊ के दोहरे हत्याकांड में रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं दोनों शवों का कोविड टेस्ट कराया गया है.

आरडी बाजपेई ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई FIR
आरडी बाजपेई ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई FIR

By

Published : Aug 30, 2020, 11:37 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गौतम पल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे में अधिकारी आरडी बाजपाई के घर में उनकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना पर पहुंची पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि रेलवे अधिकारी की नाबालिग बेटी ने मां और भाई को गोली मार दी. दिल्ली में तैनात रेलवे अधिकारी के लखनऊ पहुंचने के बाद उनकी तहरीर पर गौतम पल्ली थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के अधिकारी आरडी बाजपेई की तहरीर पर गौतम पल्ली थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

मामले का खुलासा होने के बाद पिता द्वारा अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पिता बेटी को बचाने का प्रयास करेंगे. वहीं पिता द्वारा अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने से पुलिस की थ्योरी शक के घेरे में है. एफआईआर के बाद माना जा रहा है कि रेलवे अधिकारी को पुलिस की थ्योरी पर यकीन नहीं है और वह अपनी बेटी को हत्यारा नहीं मानते हैं.

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार, बेटी ने पहले भी पिता से खुद की मानसिक स्थिति को लेकर शिकायत की थी. लेकिन परिजनों ने बेटी की इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया.

जूविनाइल कोर्ट में पेश की जाएगी नाबालिग

जानकारी के अनुसार रेलवे अधिकारी की पत्नी व बेटे की हत्या करने वाली नाबालिग को जूविनाइल कोर्ट के सामने आज पेश किया जाएगा. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे का कोविड-19 कॉल के तहत पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रविवार दोपहर तक पोस्टमार्टम होने की संभावना है, जिसके बाद परिजनों के मुताबिक शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details