उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्पोर्ट्स लाइन कप: अंकित की फिरकी में फंसी केडी सिंह बाबू की टीम

राजधानी लखनऊ में खेले जा रहे छठें स्पोर्ट्स लाइन कप के क्वार्टर फाइनल में केडी सिंह बाबू स्टेडिमय की टीम को आठ विकेट से मात देते हुए आरबीएन ग्लोबल क्लब ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

आरबीएन ग्लोबल क्लब के लेफ्ट आर्म स्पिनर अंकित
आरबीएन ग्लोबल क्लब के लेफ्ट आर्म स्पिनर अंकित

By

Published : Dec 25, 2020, 7:15 PM IST

लखनऊ: आरबीएन ग्लोबल क्लब ने छठें स्पोर्ट्स लाइन कप क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में केडी सिंह बाबू स्टेडिमय की टीम को आठ विकेट से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली. आरबीएन ग्लोबल क्लब की इस जीत में सबसे अहम योगदान उसके बाएं हाथ के स्पिनर अंकित सिंह का रहा. अंकित ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम की टीम के 8 विकेट चटकाए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है.

जीपी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में केडी सिंह बाबू स्टेडियम की टीम के कप्तान विकास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन, निर्धारित 35 ओवर के मैच के दौरान पूरी टीम 19.4 ओवर में 65 रन पर ही सिमट गयी. आरबीएन ग्लोबल क्लब के लेफ्ट आर्म स्पिनर अंकित ने 6.4 ओवर में मात्र 7 रन देकर आठ विकेट झटके, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम की टीम के पास आरबीएन ग्लोबल क्लब के लेफ्ट आर्म स्पिनर अंकित की फिरकी गेंदों का जवाब नहीं था. अंकित ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम की टीम के आशुतोष यादव (15), नवनीत पटेल (14) और अजय सिंह (00) को वापस पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की.

वहीं, आरबीएन ग्लोबल क्लब की सलामी जोड़ी आर्यन कटियार (03) और श्रेयष यादव (09) के विकेट गिरने के बाद आदि कृष्णा और मो.दानिश ने आरबीएन ग्लोबल क्लब की पारी को संभाल लिया. आदि कृष्णा ने नाबाद 28 और मो. दानिश ने नाबाद 18 बनाए. आरबीएन ग्लोबल क्लब की टीम ने 17.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details