लखनऊःफिल्मी दुनिया के जाने माने कलाकार रजा मुराद ने ETV BARAT से विशेष बातचीत के दौरान वेब सीरीज में बढ़ रही नग्नता को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि फिल्में नग्नता पर ही नहीं देखी जाती हैं. पहले की तमाम ऐसी फिल्में सुपर हिट रही हैं, जो सादगी का मिसाल कायम करते हुए समाज के लिए एक आईना का काम की हैं.
'इंडिया इन माय वेंस' फिल्म के मुहूर्त कार्यक्रम में पहुंचे रजा मुराद
अभिनेता रजा मुराद मंगलवार को लखनऊ के होटल ताज में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित 'इंडिया इन माय वेंस' फिल्म के मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान ETV BARAT से बातचीत करते हुए कहा कि मैं मानता हूं सेंसर बोर्ड की वेब सीरीज पर कैंची नहीं चलती हैं, लेकिन हमें अपनी सीमा तय करनी होगी. अपनी सीमा में रहकर अगर काम करेंगे तो हमारे लिए ही नहीं देश और समाज के लिए भी बेहतर होगा.