उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेईई मेंस के नतीजे हुए जारी, रवीजा चंदेल को मिले 99.96 परसेंटाइल - लखनऊ खबर

देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित जेईई मेंस के नतीजों में राजधानी के होनहारों का दबदबा रहा है. छात्रा रवीजा चंदेल ने 99.96 परसेन्टाइल हासिल किए हैं. सिर्फ रवीजा ही नहीं बल्कि 18 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 99 परसेंटाइल या उससे अधिक अंक हासिल कर कीर्तिमान रचा है.

जेईई मेंस के नतीजे हुए जारी
जेईई मेंस के नतीजे हुए जारी

By

Published : Sep 15, 2021, 10:50 PM IST

लखनऊ: देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित जेईई मेंस के नतीजों में राजधानी के होनहारों का दबदबा रहा है.जेईई मेंस में छात्रा रवीजा चंदेल ने 99.96 परसेन्टाइल हासिल किए हैं. सिर्फ रवीजा ही नहीं बल्कि 18 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 99 परसेंटाइल या उससे अधिक अंक हासिल कर कीर्तिमान रचा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेंस का यह चौथा और अंतिम राउंड आयोजित किया गया था. वर्तमान सत्र में इन चारों राउंड के नतीजों के आधार पर ही अब दाखिले होंगे. रवीजा चंदेल लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल की छात्रा हैं. स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि सिर्फ उनके स्कूल के ही 134 छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है.

यह सफलता का मंत्र
रवीजा चंदेल ने जेईई में अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी को अपना आधार बनाएं. निरंतर अभ्यास और प्रयास करते रहना बेहद जरूरी है. वह कहती हैं कि 11वीं 12वीं की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने तैयारी शुरू की. अपना एक अलग टाइम टेबल बनाया. हर स्थिति में उस टाइम टेबल को फॉलो किया. परीक्षा से करीब 2 महीने पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई को पूरी तरह से मॉक टेस्ट पर आधारित कर दिया. रोज एक मॉक टेस्ट के आधार पर अपनी कमियों को परखा और उसे दूर करने पर जोड़ दिया.

रवीजा चंदेल
इन्होंने सफलता पाकर रचा कीर्तिमान
सिटी मोंटेसरी स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि सीएमएस के कुल 18 छात्रों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक हासिल किए हैं. दूसरी ओर 93 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इस सूची में रवीजा चंदेल (99.96 परसेन्टाइल), हर्ष जोशी (99.85 परसेन्टाइल), प्रखर मौर्या (99.74 परसेन्टाइल), अतुल पाण्डे (99.68 परसेन्टाइल), आर्यन सिन्हा (99.60 परसेन्टाइल), आर्यन श्रीवास्तव (99.47 परसेन्टाइल), शैलेष अग्रवाल (99.46 परसेन्टाइल), शाश्वत वर्मा (99.45 परसेन्टाइल), श्याम अग्रवाल (99.40 परसेन्टाइल), यश प्रताप सिंह (99.39 परसेन्टाइल), अमन जगताप (99.34 परसेन्टाइल), अपुल रंजन (99.22 परसेन्टाइल), प्रणव मिश्रा (99.20 परसेन्टाइल), जूही वाजपेयी (99.18 परसेन्टाइल), अर्श जीत सिंह (99.15 परसेन्टाइल), सैयद मोहम्मद मुस्तफा (99.10 परसेन्टाइल), आयुष श्रीवास्तव (99.09 परसेन्टाइल) एवं सत्विक शुक्ला (99.04 परसेन्टाइल) शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details