लखनऊ: जेईई मेंस परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. राजधानी लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-12 की मेधावी छात्रा रवीजा चंदेल ने प्रतिष्ठित जेईई मेन्स परीक्षा में 99.96 परसेन्टाइल अर्जित कर लखनऊ टाॅप किया है और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है. सीएमएस के छात्र अतुल पांडे 99.62, रिभव साहू 98.55, पार्थ कार्तिकेय सिंह 98.90, प्रभव खेरा 98.77, अमित शर्मा 98.43 ऐसे ही लगभग सीएमएस के 176 छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल की.
जेईई मेन्स में रवीजा चंदेल ने किया लखनऊ टाॅप - जेईई मेन्स
जेईई मेंस का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. इसमें राजधानी लखनऊ की छात्रा रवीजा चंदेल ने 99.96 परसेन्टाइल अर्जित कर लखनऊ टाॅप किया है. रवीजा गोमती नगर स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल की छात्रा हैं.
रवीजा की इस अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या आभा अनन्त ने कहा कि रवीजा अत्यन्त मेधावी एवं जमीन से जुड़ी हुई छात्रा है और वह इस वर्ष आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रही है. उन्होंने बताया कि कि सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों से 176 छात्र इस वर्ष जेईई मेन्स परीक्षा में चयनित हुए हैं.
सी.एम.एस. के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी ने सी.एम.एस. छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने सभी छात्रों को स्कूली शिक्षा के अलावा निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने का अवसर उपलब्ध करा है. साथ ही विदेशों के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में भी उच्चशिक्षा प्राप्त करने के अवसर उपलब्ध करा रहा है.