नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो चुका है. शून्य काल के दौरान गोरखपुर से सांसद रविकिशन ने ड्रग्स का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि देश में ड्रग्स ट्रैफिकिंग और ड्रग्स एडिक्शन की साजिश रची जा रही है. यह साजिश भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान और चीन कर रहे हैं. प्रतिवर्ष चीन और पाकिस्तान द्वारा भारत में नेपाल और पंजाब के रास्ते ड्रग्स की तस्करी होती है. यह देश ड्रग्स के द्वारा भारत की युवा पीढ़ी को बर्बाद करना चाह रहे हैं.
लोकसभा मानसून सत्रः सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन का उठाया मुद्दा - लोकसभा
लोकसभा में पहले दिन गोरखपुर सदर से सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन का मुद्दा उठाया. उन्होंने शून्यकाल के दौरान कहा कि प्रतिवर्ष चीन और पाकिस्तान द्वारा भारत में नेपाल और पंजाब के रास्ते ड्रग्स की तस्करी होती है. लोकसभा स्पीकर के माध्यम से रविकिशन ने केंद्र सरकार से ड्रग्स मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह भी किया.
इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड में उठे ड्रग्स के जिन्न का उल्लेख भी किया. उन्होंने कहा कि ये नशे की दवाइयां फिल्म इंडस्ट्री में भी एडिक्शन करवा रही हैं. इस तरह की गतिविधियां उस फिल्म इंडस्ट्री में हो रही हैं, जहां लोग स्टार्स के रोल मॉडल मानते हैं. ड्रग्स को लेकर एनसीबी अच्छा काम कर रही है. उन्होंने लोकसभा स्पीकर से कहा कि वह उनके माध्यम से केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्हें पकड़ा जाए और उन्हें सजा दी जाए, जिससे कि युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की जो पड़ोसी देशों की साजिश है उस पर रोक लगाई जा सके. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला द्वारा शून्यकाल में बोलने का मौका देने पर सांसद रवि किशन ने उनका आभार व्यक्त किया.
बता दें कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रसार के मद्देनजर मानसून सत्र के आयोजन के दौरान विशेष एहतियात बरती जा रही है. मानसून सत्र 18 दिन यानि एक अक्टूबर तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक सत्र के दौरान सरकार की ओर से 23 विधेयक पेश किए जाने की योजना है. इसमें 11 ऐसे विधेयक भी हैं, जो अध्यादेशों का स्थान लेंगे. इस सत्र के दौरान कुल 18 बैठकें होंगी. दोनों सदनों की कार्यवाही शनिवार और रविवार को भी होगी.