उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रवीना टंडन, फराह खान और भारती की बढ़ी मुसीबत, लखनऊ में हो सकती है FIR - भारती सिंह

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में ईसाई शब्दावली का मजाक उड़ाने को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, फिल्म कोरियोग्राफर फराह खान और हास्य कलाकार भारती के खिलाफ लखनऊ के मसीह संगठन ने एफआईआर दर्ज करने का एलान किया है. इससे पहले भी चंडीगढ़ में तीनों अभिनेत्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

etv bharat
रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह की मुश्किलें बढ़ी

By

Published : Dec 29, 2019, 8:02 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 9:54 PM IST

लखनऊ:मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में ईसाई समाज के पवित्र शब्द हलेलुय्याह का मजाक उड़ाने पर एक्ट्रेस रवीना टंडन, कोरियोग्राफर फराह खान और कॉमेडी स्टार भारती सिंह पर विवाद बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश के मसीह संगठन ने तीनों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोशल बॉयकॉट का एलान किया है. साथ ही लखनऊ में एफआईआर दर्ज करने की बात कही है. इससे पहले चंडीगढ़ में तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. तीनों ने माफी भी मांगी थी, लेकिन उत्तर प्रदेश के मसीह समाज में रोष व्याप्त है.

रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह की मुश्किलें बढ़ी.

टेलीविजन इंडस्ट्री से तीनों को काम न देने की मांग
उत्तर प्रदेश मसीह संगठन के सचिव राकेश छतरी ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए के एक्ट्रेस रवीना टंडन, कोरियोग्राफर फराह खान और कॉमेडी स्टार भारती सिंह तीनों के इस कदम पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही सभी धर्मों के लोगों से इन तीनों को सोशल बॉयकॉट का एलान किया है. राकेश छतरी ने आपत्ति जाहिर करते हुए रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. साथ ही टेलीविजन इंडस्ट्री से तीनों को काम न देने की बड़ी मांग की है.

इसे भी पढ़ें-अभिनेता गोविंदा बोले, राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं

Last Updated : Dec 29, 2019, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details