उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं को नहीं लगने देंगे नशे की लत: मंत्री कौशल किशोर - सैनिक नगर कॉलोनी खरी में नशारूपी रावण

लखनऊ के सैनिक नगर कॉलोनी खरी में गुरुवार को नशारूपी रावण का दहन किया गया. इस दौरान सभी ने श्री राम की जय और हिन्दुस्तानियों नशा छोड़ो के नारे लगाए.

etv bharat
नशारूपी रावण का दहन

By

Published : Oct 7, 2022, 7:10 AM IST

लखनऊ:राजधानी में गुरुवार को सैनिक नगर कॉलोनी खरी (Sainik Nagar Colony Khari) के प्रथम वार्ड में नशारूपी रावण का दहन (ravana intoxicated burnt ) किया गया. जी हां 14 फीट के इस रावण को सिगरेट, दारू के ढक्कन, बीड़ी मसाला और अन्य नशे की सामग्री से बनाया गया था, जिसका केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने दहन कर नशेरूपी बुराई को समाज से सर्वनाश करने का संदेश दिया. इस दौरान लोगों ने खुशी मनाते हुए "मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जय और हिन्दुस्तानियों नशा छोड़ो नशे को न खुशियों को हां" के नारे भी लगाए.

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर (Union Minister of State Kaushal Kishor) ने कहा कि नशा समाज की सबसे बड़ी बुराई है और नशे को जड़ से खत्म कर देने के लिए नशे के नए कस्टमर नहीं बनने देना है. नशारूपी रावण का दहन करने का मतलब है कि देश और समाज में फैले नशे की बुराइयों का दहन करना, नशे से हर वर्ष लाखों मौते होती हैं, नशे की लत में इंसान अपना घर, परिवार, ईमान, धर्म सब भूल जाता है, ज्यादातर अपराध नशे की वजह से ही होते हैं. हम युवाओं को नशे की लत नहीं लगने देंगे. नशे से हमे अपने देश और युवा पीढ़ी को बचाना होगा, तभी हमारे देश का भविष्य सुरक्षित होगा और भारत विश्वगुरु बनेगा.

कौशल किशोर ने कहा कि भगवान श्री राम आज अगर राजा श्री राम के रूप में होते तो नशारूपी रावण का ही वध करते. इस नशारूपी रावण का दहन हर गली, मोहल्ले घर पर हो और नशे से देश को आजाद कर नशामुक्त, स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण करें. वहीं, नशारूपी रावण को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा भाजपा ठाकुर नेहा सिंह ने तैयार करवाया था. नेहा सिंह ने कहा कि दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व माना जाता है. इसीलिए हर वर्ष रावण का दहन किया जाता है. कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के "नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का" से प्रेरित होकर उन्होंने तय किया था कि इस बार दशहरा में वह नशारूपी रावण का दहन करेंगी, क्योंकि आज के समाज में सबसे ज्यादा कोई बुरी चीज है तो वह नशा है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दलित युवक की पिटाई करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details