लखनऊ: कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन को 1 महीने से ज्यादा हो चुका है. ऐसे में जिला प्रशासन हर जरूरतमंदों को सभी सुविधाएं घर बैठे मुहैया करा रहा है. इसी क्रम में राशन कार्डधारकों को राशन भी दिया जा रहा है.
लोगों को दिया जाएगा नि:शुल्क चावल
लॉकडाउन के चलते शहर के राशन कार्डधारकों को 1 से 12 मई तक राशन की दुकानों से राशन वितरण किया जाएगा. वहीं 15 से 26 मई के बीच प्रधानमंत्री गरीब योजना के अंतर्गत नि:शुल्क चावल भी बांटा जाएगा.
इस महीने भी गरीबों को दी जाएगी खाद्यान्न सामग्री
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जानकारी दी कि लॉकडाउन के दौरान पिछले महीने की तरह इस महीने भी गरीबों को खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंत्योदय अन्न योजना, मनरेगा जॉब कार्डधारकों, नगर निगम, नगर निकाय और श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों को यह राशन नि:शुल्क दिया जाएगा.
नहीं दिखाना होगा पहचान पत्र
जिला अधिकारी ने यह भी बताया कि राशन लेने के समय किसी को भी जॉब कार्ड और पंजीकरण नंबर दिखाने की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को पोर्टबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा.
लखनऊ: राशन कार्डधारकों को 1 से 12 मई तक वितरित किया जाएगा राशन - जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश
राजधानी लखनऊ में राशन कार्डधारकों को 1 से 12 मई तक राशन वितरित किया जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब योजना के तहत चावल नि:शुल्क बांटा जाएगा. वहीं राशन लेते समय जॉब कार्ड और पंजीकरण नंबर दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी.
राशन की दुकानों से किया जाएगा राशन वितरण.
राजधानी में करीब 43000 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिससे करीब 1लाख से अधिक लोगों को फायदा मिल रहा है.
अभिषेक प्रकाश, जिला अधिकारी