लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राशन की दुकानें अब हाईटेक फूड मॉडल शॉप के रूप में नजर आएंगी. खाद्य विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है जिसमें यह कहा गया है कि अब कोटे की दुकान किराए के मकानों पर नहीं संचालित की जाएंगी. अब खाद्य विभाग प्रदेश भर में स्थाई कोटे की दुकान बनाने की रणनीति तैयार की है. इसको लेकर शासन स्तर पर मंथन भी चल रहा है और जल्द ही प्रदेश भर में खाद्य विभाग की राशन की दुकान के स्थाई निर्माण की व्यवस्था शुरू कराई जाएगी. साथ ही राशन की दुकानों में गेहूं-चावल सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भी दिए जाने की व्यवस्था शुरू कराई जाएगी.
उत्तर प्रदेश के खाद्य विभाग में जो प्रस्ताव तैयार किया है उसके अनुसार प्रदेश भर के सभी 75 जिलों में 5625 फूड मॉडल शॉप बनाए जाने की कार्य योजना बनाई गई है. राशन की दुकानों को हाईटेक बनाया जाएगा. पहले चरण में करीब 3500 दुकानों को मॉडल साहब के रूप में बनाने के लिए चिन्हित किया गया है और यह सब काम मनरेगा के फंड से कराया जाएगा. एक जिले में 75 फूड मॉडल शॉप बनाई जाएंगी. हाईटेक तरीके से इन राशन दुकानों का कायाकल्प कराया जाएगा. स्थाई रूप से निर्माण कराकर दुकानों को बनाया जाएगा. जिस प्रकार से जो प्रस्ताव तैयार किया गया है. उसके अनुसार 484 वर्ग फुट की एक दुकान एक जगह पर बनाई जाएगी. सात अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खाद विभाग की तरफ से फूड मॉडल शॉप का प्रेजेंटेशन भी दिखाया जाएगा और इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिए जाने के संकेत मिल रहे हैं.