उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने 15 करोड़ लोगों को राशन बांटने का दावा किया - ration provided to 15 crore people in up during corona crisis

यूपी में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लागू किए गए लॉक डाउन के दौरान 15 अप्रैल से अबतक 15 करोड़ लोगों को राशन वितरित किया गया है. सरकार की तरफ से जारी बयान में दावा किया गया है कि दूसरे चरण में 18 करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन दिया जाएगा.

योगी सरकार ने 15 करोड़ लोगों को राशन बांटने का दावा किया
योगी सरकार ने 15 करोड़ लोगों को राशन बांटने का दावा किया

By

Published : Apr 17, 2020, 10:54 PM IST

लखनऊः यूपी में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लागू किए गए लॉक डाउन के दौरान 15 अप्रैल से अबतक 15 करोड़ लोगों को राशन वितरित किया गया है. इसके अलावा 12 लाख 50 हजार लोगों को हर दिन फूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से जारी बयान में दावा किया गया है कि दूसरे चरण में 18 करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन दिया जाएगा. उन लोगों को भी राशन दिया जाएगा जिनके पास राशन कार्ड या आधार कार्ड नहीं है.

योगी सरकार ने 15 करोड़ लोगों को राशन बांटने का दावा किया

रसद विभाग की तरफ से बताया गया कि 17 अप्रैल को कुल 3.55 करोड़ लाभार्थियों में से 60.66 लाख परिवारों के 2.5 करोड़ लोगों को लगभग 1.27 लाख मीट्रिक टन मुफ्त चावल वितरण किया गया है.15 अप्रैल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के निशुल्क राशन वितरण शुरू किया गया था जिसमें सभी कार्ड धारकों को उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल निशुल्क दिया जा रहा है. समस्त 3.55 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क वितरण संबंधी मैसेज भी भेजे गए हैं. तीन दिवसों में 1.85 करोड़ कार्ड धारकों के 7.87 करोड़ लोगों को 3.93 लाख मीट्रिक टन राशन दिया जा चुका है. अब तक कुल लक्ष्य का 55.44 प्रतिशत वितरण रहा है.

योगी सरकार ने 15 करोड़ लोगों को राशन बांटने का दावा किया



कोरोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सीएम योगी के निर्देश पर अब तक करीब दो लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं ताकि जरूरतमंदों को राशन मिल सके. इन सबको भी राशन 15 अप्रैल से मिल रहा है. कोई भी लाभार्थी केवल अपना राशन कार्ड संख्या बताकर किसी भी उचित दर दुकान से निशुल्क राशन ले सकता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details