लखनऊः एचआईवी संक्रमण से पीड़ित रोगियों को गुरुवार को मोहनलालगंज के सरकारी अस्पताल में राशन किट का वितरण किया गया. बांटी गई राशन किट में करीब 1 हफ्ते की भोजन सामग्री दी गई.
मोहनलालगंज सीएचसी में HIV पीड़ितों को बांटी गई राशन किट - राशन किट का वितरण
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज सीएचसी में गुरुवार को राशन किट वितरण किया गया. इसमें एचआईवी से संक्रमित रोगियों को राशन किट दी गई.
राशन किट
मोहनलालगंज सीएचसी की अधीक्षक डॉ. ज्योति कामले ने बताया कि हमारे अस्पताल में एचआईवी संक्रमित रोगियों की काउंसलिंग करने वाले कर्मचारियों ने एनजीओ की मदद से गरीब, निर्धन और एचआईवी पीड़ित रोगियों को राशन किट का वितरण किया. इस राशन किट में 5 किलो चावल 2 किलो दाल, 5 किलो आटा, नमक, सब्जी, मसाला, तेल आदि रोगियों को दिया गया.
डॉ. ज्योति कामले ने बताया कि कुछ संस्थाओं की मदद से राशन वितरण का काम किया गया. इसमें करीब 95 एचआईवी पीड़ितों को राशन किट दी गई.