उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान गरीबों तक पहुंचाई गई राशन किट - यूपी में लॉकडाउन

राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की ओर से गरीबों और जरूरतमंदों में राशन किट का वितरण किया गया. इस दौरान लोग गली ने मोहल्लों में पहुंचकर गरीबों तक राशन किट पहुंचाया.

गरीबों में बांटा गया राशन किट
गरीबों में बांटा गया राशन किट

By

Published : Apr 21, 2020, 1:40 PM IST

लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की ओर से गरीब और जरूरतमन्दों को राशन किट बांटने का काम किया जा रहा है. सोमवार को लखनऊ के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजनाथ सिंह की ओर से खाद्य सामग्री किट बांटकर जरूरतमन्दों तक मदद पहुंचाई.

गरीबों में बांटा गया राशन किट

लोगों में बांटा गया राशन किट
कोरोना वायरस के खतरे के चलते देश में तीन मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने और खाने वालों के सामने खड़ी हो गई है. लॉकडाउन के वजह से गरीब तबके के लोग काफी परेशान हो गए हैं. ऐसे में राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी लॉकडाउन के दौरान गरीबों के ख्याल रखने में जुटी हुई है. कोई भी गरीब भूखा न रहें, जिसके लिए गली, मोहल्लों में पहुंचकर लोगों तक राशन मुहैया कराया जा रहा है.

देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की ओर से विभिन क्षेत्रों में राशन बांटने का काम जारी है. भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ महानगर के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद ज़ीशान खान के माध्यम से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी राशन किट का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details