उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PMGKY के तहत 12 दिसंबर तक बंटेगा राशन - PMGKY

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत इस साल 7 नवंबर तक लाभार्थियों में राशन का वितरण होना था. लेकिन राशन की उठान विलंब से होने के चलते 7 दिसंबर 2020 तक राशन वितरण का लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ, जिसके बाद अपर आयुक्त खाद एवं रसद अनिल कुमार ने सभी जिला अधिकारियों और जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र जारी कर राशन वितरण की तिथि को 12 दिसंबर निर्धारित किया है.

PMGKY के तहत 12 दिसंबर तक बंटेगा राशन
PMGKY के तहत 12 दिसंबर तक बंटेगा राशन

By

Published : Dec 8, 2020, 5:06 AM IST

लखनऊ:प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत इस साल 7 नवंबर तक लाभार्थियों में राशन का वितरण होना था. लेकिन राशन की उठान विलंब से होने के चलते 7 दिसंबर 2020 तक राशन वितरण का लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ, जिसके बाद अपर आयुक्त खाद एवं रसद अनिल कुमार ने सभी जिला अधिकारियों और जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र जारी कर राशन वितरण की तिथि को 12 दिसंबर निर्धारित किया है. पीएमजीकेईवाई योजना के तहत लाभार्थियों को 12 दिसंबर तक राशन उपलब्ध कराना है.


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री में मिलता है राशन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत परिवार के हर सदस्य के हिसाब से 5 किलो अनाज मिलता है, जिसमें 3 किलो गेहूं, 2 किलो चावल उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना के तहत यह राशन परिवार को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है. राजधानी लखनऊ में 50,112 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड होल्डर हैं, जिन्हें यह सुविधा लॉकडाउन के दौरान उपलब्ध कराई जा रही है. उसके बाद यह योजना समाप्त कर दी जाएगी.

लॉकडाउन के बाद बनाए गए राशन कार्डों की स्थिति

कम रेट पर राशन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन राशन कार्ड का निर्माण करता है और इसी कार्ड की मदद से जरूरतमंद लोगों को कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराया जाता है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को राशन मिल सके इस बात को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर 1,74,228 राशन कार्ड का वितरण किया गया. एडीएम सप्लाई आरबी पांडे ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी को राशन की समस्या न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए 2800 अस्थाई राशन कार्ड सहित कुल 1,74,228 राशन कार्ड का वितरण किया गया है. 2800 अस्थाई राशन कार्ड को भी स्थाई राशन कार्ड में परिवर्तित कर दिया गया है. वर्तमान में राजधानी लखनऊ में कुल 7,74,260 राशन कार्ड मौजूद हैं. राशन कार्ड धारक परिवार को सरकारी रेट पर राशन उपलब्ध कराया जाता है. यह राशन हर महीने लाभार्थियों को कोटेदार के माध्यम से सरकारी दुकानों पर मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details