लखनऊ: राज्य सरकार ने दावा किया है कि कोरोनावायरस के संकट काल में लॉकडाउन के दौरान पिछले कुछ दिनों में प्रदेश भर में 2.12 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं. अब गरीबों को राशन ठीक ढंग से उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार की तरफ से यह दावा भी किया गया की 15 अप्रैल से शुरू प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 2.46 करोड़ कार्ड धारकों के 10.39 करोड़ लोगों को 5 लाख मिट्रिक टन राशन चावल दिया जा चुका है, जो अब तक लक्ष्य का कुल 73% है.
सरकार का दावा- 2.12 लाख नए राशन कार्ड बने, 10 करोड़ लोगों को बांटा गया 5 लाख मीट्रिक टन चावल - योगी आदित्यनाथ
राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान बांटे गए राशन के आंकड़े जारी किए हैं. इसके अनुसार सभी जरुरतमंदों तक राशन पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही 2.12 लाख नए राशन कार्ड भी बनाए गए हैं.
खाद्य विभाग की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि शनिवार देर रात तक 51.93 लाख परिवारों के 2.13 करोड़ लोगों को लगभग एक लाख मिट्रिक टन नि:शुल्क चावल का वितरण किया गया. इसमें सभी कार्ड धारकों को उनके राशन कार्ड में सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल नि:शुल्क दिया जा रहा है. 3.55 करोड़ लाभार्थियों को नि:शुल्क वितरण संबंधी संदेश भेजे गए. खाद विभाग की तरफ से बताया गया कि इस कोरोना वायरस महामारी के संकट के समय को ध्यान में रखते हुए अब तक करीब 2.12 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, ताकि मजदूर, गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन मिल सके.
सरकार की तरफ से बार-बार यह भी बताया जा रहा है कि कोई भी लाभार्थी केवल अपने राशन कार्ड की संख्या बता कर किसी भी उचित दर दुकान से निशुल्क चावल राशन प्राप्त कर सकता है. कोटेदारों को भी सख्त संदेश दिया गया है. जिला पूर्ति अधिकारियों के माध्यम से किसी भी गरीब जरूरतमंद व्यक्ति को बिना राशन दिए अगर वापस किया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उसका वितरण लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.