उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की आशंका से किराना दुकानों पर बढ़ी राशन की मांग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किराना की दुकानों पर राशन की मांग बढ़ गई है. दुकानदारों का कहना है कि लोग लॉकडाउन की आशंका से ज्यादा सामान खरीद रहे हैं.

Demand for large rations at grocery stores in Lucknow
लखनऊ में राशन की दुकानों पर बढ़ी लोगों की भीड़.

By

Published : Apr 11, 2021, 5:02 PM IST

लखनऊ:पूरे देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए कई जगह नाइट कर्फ्यू और जागरूकता अभियान चला रही है. लेकिन अब आम जनता के मन में यह शंका सता रही है कि कहीं लॉकडाउन न लग जाए. इसलिए आम जनता ने किराने की दुकानों से राशन की खरीदारी पहले से अधिक कर दी है. इस आशंका में लोग अब किराने की दुकानों पर अधिक मात्रा में सामान खरीद कर स्टॉक करने लगे हैं.

दुकानों पर बढ़ी भीड़

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. बावजूद इसके जो लोग अप्रैल महीने का सामान ले जा चुके हैं, वह दोबारा मई महीने का राशन भी लेने आ रहे हैं. लोग आटा, चावल, दाल, चीनी, सरसों का तेल, रिफाइंड, चाय की पत्ती, गरम मसाला, नहाने का साबुन, शैंपू आदि पूरे महीने का सामान पुनः खरीदने आ रहे हैं. इससे किराने की दुकानों पर 50% खाद्य वस्तुओं की मांग और और बढ़ी है. बात करें सबसे अधिक खाद्यान्न बिकने वाली वस्तु की तो आटा, दाल और चावल की मांग सबसे ज्यादा बढ़ी है.

डालीगंज मार्केट में मौजूद थोक विक्रेता सुनील गुप्ता बताते हैं कि जो लोग पिछले महीने का सामान ले जा चुके हैं, वह दोबारा अगले महीने का भी सामान खरीदने आ रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से दाल, चीनी, रिफाइंड तेल, आटा आदि है. वहीं दूसरी ओर राधेश्याम दुकानदार का कहना है कि अधिकतर लोग शाम के समय सामान खरीदने आते हैं और ज्यादातर आटा, दाल, चीनी, चावल खरीदते हैं और कल पहले की अपेक्षा 50% खरीदारी अधिक हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details