लखनऊः लॉकडाउन 2.0 के तीसरे दिन एसडीएम सरोजिनी नगर ने समाजसेवी संस्थाओं की मदद क्षेत्र में राशन सामग्री के 422 पैकेट बंटवाए. यह वितरण अमौसी, चंद्रावल, सरैया नटकुर, बेहटा, सरोसा भरोसा आदि क्षेत्रों में की गई.
लखनऊः एसडीएम लॉकडाउन के दौरान लगातार बंटवा रहे फूड पैकेट और राशन - एसडीएम सरोजिनी नगर
यूपी के लखनऊ में लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी एसडीएम सरोजिनी नगर ने शुक्रवार को तहसील परिसर में बने कम्युनिटी किचन से गरीब और जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट बटवाए. साथ ही कुछ लोगों को जिनके पास राशन कार्ड नहीं है चिन्हित कर ऐसे लोगों को राशन के पैकेट भी उपलब्ध कराये.
वहीं बिजनौर, उतरेटिया, जुनाबगंज, हरिहरपुर, गांधीग्राम, अशरफ नगर और गौरी आदि क्षेत्रों में लगभग 4,000 भोजन के पैकेट वितरित किए गए. क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एसडीएम समेत तहसील के अन्य अधिकारी, कर्मचारी लगातार प्रयासरत हैं.
ऐसे में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है या जिनके राशन कार्ड बंद हो गये हैं उनको चिन्हित कर उनकी एक लिस्ट बनाई गई है. क्षेत्र में जो भी ऐसे लोग पाए जा रहे हैं जिनके पास खाने की किल्लत है, उनको चिन्हित कर उन तक राशन पहुंचाया जा रहा है.