जानिए...शनिवार को लखनऊ में क्या रहेंगे सब्जियों, फलों और अनाज के दाम - price of vigetables
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सब्जियों और फलों के दामों में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन की वजह से इनके दामों पर और भी ज्यादा असर पड़ा है.
मौसम की मार और जमाखोरी की वजह से खाने-पीने की वस्तुओं के दाम भी बढ़ रहे हैं.
By
Published : Jul 11, 2020, 9:13 AM IST
लखनऊः राजधानी में अनलॉक-2 में कोरोना के साथ-साथ सब्जी, राशन और फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं. मौसम की मार और जमाखोरी की वजह से खाने-पीने की वस्तुओं के दाम भी बढ़ रहे हैं. शनिवार को राजधानी लखनऊ में सब्जियों और फलों के दाम कुछ इस तरह हैं...
सब्जियों के नाम
दाम (प्रति किलो)
आलू
25
बैगन
23
परवल
70
कटहल
40
हरी मिर्च
40
अदरक
90-120
लहसुन
100
पालक
35
करेला
40
टमाटर
100
अरबी
40
शिमला मिर्च
100
कद्दू
10
भिंडी
30
हरी धनिया
100
कच्चा आम
30
खीरा
40
लौकी
20
तोरई
35
प्याज
20
नींबू
50
फलों के नाम
दाम (प्रति किलो)
दशहरी आम
30-50
सेव
150-170
अनार
80-100
अंगूर
40-60
संतरा
50
तरबूज
10
केला
40-50 रुपये दर्जन
पपीता
20
अनाज के नाम
दाम (प्रति किलो)
सूरजमुखी अरहर दाल
90-95
पुखराज अरहर दाल
90
डायमंड अरहर दाल
100
चना दाल
65
मूंग दाल
85
गेहूं
20
चावल
30-45
चीनी
40
चना
45
खड़ा मूंग
90
बेसन
75
मसूर दाल
70
आटा
30
मैदा
30
सरसो का तेल
100-130 रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड तेल
110-125 रुपये प्रति लीटर
बता दें कि लॉकडाउन लागू हुआ था तब जिला प्रशासन ने शहरवासियों को सस्ते दामों पर अनाज उपलब्ध कराया था. अब इनके दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं.