लखनऊ:सब्जी मंडियों में सब्जी के भाव पहले की अपेक्षा अधिक होने के कारण सब्जी के रेट में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. वहीं आज की सब्जियों का रेट ग्राहकों को राहत देने वाला है. लौकी, फूल गोभी ,बैगन, पालक जैसी सब्जियां आजकल घर की थालीओं की रंगत बढ़ा रही हैं. जिससे लोगों को आहार की पूर्ति हो सके.
सब्जी के रेट दर में नहीं हुई कोई वृद्धि
उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में बारिश होने से कुछ सब्जियों के रेट दर में वृद्धि हो सकती है. सब्जियों के रेट में पूरी तरह से उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. जानिए आज क्या है लखनऊ में सब्जियों के भाव.
सब्जी समाचार
जानिए, आज सब्जियों का फुटकर भाव-
सब्जियों के नाम | दाम/ प्रति किलो |
सोया मेथी | 20 रुपये |
प्याज | 30-40 रुपये |
आलू | 30-35 रुपये |
टमाटर | 35-40 रुपये |
फूलगोभी | 25-30 रुपये |
भिंडी | 35-40 रुपये |
बैगन | 15-20 रुपये |
मिर्च | 50-60 रुपये |
परवल | 60-80 रुपये |
धनिया | 40-50 रुपये |
शिमला मिर्च | 60-80 रुपये |
सेम | 60-70 रुपये |
लौकी | 30-40 रुपये |
नया आलू | 40-45 रुपये |
पालक | 10-15 रुपये |